
दस जिलों में भारी बारिश का दौर
जयपुर सिंचाई क्षेत्र में सर्वाधिक 9 इंच बारिश दर्ज
जमकर बरसे मेघ, अतिवर्षा से जनजीवन प्रभावित
अगले 24 घंटे में तेज बारिश का अलर्ट
जयपुर। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मेघ प्रदेश के कई जिलों में जमकर बरसे। देर रात से शुरू हुआ बारिश का दौर सुबह तक रूक-रूक कर जारी रहा। राजधानी जयपुर में श्रावण मास में पहली बार मूसलाधार बारिश हुई। जिले में देर रात से लेकर सुबह तक 9 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। वहीं सुबह से रिमझिम बारिश का दौर पिंकसिटी में जारी रहा है। प्रदेश में राजधानी समेत दस जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर रात भर से जारी रहा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने व कुछ इलाकों में अतिवर्षा होने का अलर्ट जारी किया है।
पिंकसिटी में दस घंटे में 9 इंच बारिश
पिंकसिटी में देर शाम से शुरू हुआ रिमझिम बारिश का दौर देर रात को मूसलाधार बारिश में बदल गया। जयपुर सिंचाई क्षेत्र में प्रदेशभर में सर्वाधिक 225 मिमी बारिश सुबह 9 बजे तक दर्ज की गई। जयपुर कलक्ट्रेट पर 177 मिमी पानी बरसा। शहर में छाई घनघोर घटाओं के साथ रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। सुबह लोग जब सोकर उठे तो झमाझम बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे। बीते लंबे दिनों से उमस और गर्मी की मार झेल रहे शहरवासियों को उमस से बड़ी राहत मिली। वहीं सुहावने मौसम के चलते शहर के पर्यटक स्थल भी पर्यटकों से गुलजार नजर आए। शहर में बारिश का पानी जमा होने पर सड़कों पर यातायात बाधित रहा। वहीं बारिश के कारण कई निजी स्कूलों ने अवकाश घोषित कर दिया। दफ्तर पहुंचने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्रदेश में हाल—ए—बारिश
पिछले 24 घंटे में जयपुर सिंचाई में सर्वाधिक 225 मिमी बारिश हुई।
जयपुर कलक्ट्रेट 173, आमेर 30, सांगानेर 25, चौमूं 163,फुलेरा 102 ,शाहपुरा 100,चाकसू 96,सांभर 88,जमवारामगढ़ 87, कालवाड़ 80, नरैना 68, जोबनेर 65, नरैना 80, सांगावाला 80, कानोता 40 और रामगढ बांध क्षेत्र में 40 मिमी बारिश दर्ज हुई।
अलवर शहर में 46, बहादुरपुर 125, रामगढ 54, सिलीसेढ़ 53, अलवर तहसील 48, गोविंदगढ़ 48 मिमी बारिश दर्ज हुई। बारां जिले में अटरू 78, छीपाबड़ौद 45, भरतपुर जिले में सेवर बांध 98, हिंगोटा 85, नदबई 85,अजान बांध 70, बैर तहसील 58, हलेना 56, उच्चैन 56, भुसावर 43,और बयाना 37, भीलवाड़ा जिले में चन्द्रभागा 50,रायपुर 38 चूरू शहर 120,तारानगर 131, रतनगढ़ 110, सरदारशहर 98,बीदासर 56, दौसा जिले में महुवा तहसील 110, महवा 108, बैजूपाड़ा 89, भाण्डारेज 82, मोरेल बांध 80, मंडावर 74, दौसा शहर 73, लालसोट 62, सिकराय 62, रामगढ पचवारा 61, लालसोट तहसील 57, बांदीकुई 54, नागल राजावतान, बसवा 44 मिमी बारिश हुई ।
Published on:
01 Aug 2024 10:56 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
