
जयपुर
पिछले काफी दिनों से गर्मी और उमस से परेशान पूर्वी राजस्थान के लोगों को अब इनसे राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिन पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में मानसून सक्रिय रहेगा जिससे तापमान में भी गिरावट आएगी। 30 और 31 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में प्रतापगढ़, बांसवाड़ा जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बरसात की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इससे पूर्व रविवार को प्रदेश के उदयपुर और भीलवाड़ा में अच्छी बरसात हुई।
राजधानी जयपुर में रविवार को दिन भर बादल छाए रहे साथ ही कुछ बौछारें भी गिरी। राजधानी का दिन का तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
पश्चिमी राजस्थान रहेगा सूखा
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून सक्रिय होने के बाद भी पश्चिमी राजस्थान के सूखा रहने की ही संभावना है। बरसात नहीं होने से बीकानेर, श्रीगंगागनगर, चूरू का तापमान 40 डिग्री पार कर गया है। रविवार को बीकानेर का दिन का तापमान 40.5 डिग्री, श्रीगंगानगर 40.4 डिग्री और चूरू का अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
अगाामी चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
30 और 31 अगस्त : पूर्वी राजस्थान में प्रतापगढ़, बांसवाड़ा जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बरसात की संभावना। साथ ही 30 अगस्त को भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, बूंदी, बारां, राजसमंद, चित्तौडगढ़़, उदयपुर, डूंगरपुर और 31 अगस्त को इन जिलों के साथ सिरोही, सीकर,टोंक, सवाई माधोपुर में एक दो स्थानों पर मेघगर्जन और बिजली चमकने की संभावना
1 सितंबर : पूर्वी राजस्थान में चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़ जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बरसात संभव। 1 और 2 सितंबर को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर जिलों में एक दो स्थानों पर मेघगर्जन और बिजली चमकने की संभावना।
2 सितंबर: उदयपुर और सिरोही में भारी बरसात की संभावना।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर...........35.1...........26.3
जयपुर.......... .32.4........... 28.0
कोटा........... 36.0........... 26.9
डबोक .......... 32.4........... 24.0
बाड़मेर........... 37.9........... 26.8
जैसलमेर.......... 38.0........... 25.8
जोधपुर........... 38.3...........27.5
बीकानेर........... 40.5........... 27.6
चूरू ........... 41.1........... 25.1
श्रीगंगानगर....... 40.4........... 29.4
भीलवाड़ा........... 34.0........... 24.0
वनस्थली ........... 34.1........... 26.8
अलवर........... 34.2........... 27.4
पिलानी........... 37.9........... 25.9
सीकर ........... 34.8........... 24.0
चित्तौडगढ़़........ 34.0.......... 24.2
फलौदी........... 39.8........... 28.4
सवाई माधोपुर.. 35.9........... 27.6
धौलपुर........... 33.4........... 26.5
करौली ........... 34.0
नागौर........... 37.1........... 25.6
टोंक ........... 34.0........... 28.2
बूंदी........... 34.0
Published on:
29 Aug 2021 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
