Heavy Rain राजस्थान के विभिन्न जिलों में आज से 15 जुलाई तक कहीं भारी बारिश तो कहीं अत्यंत भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल परिसंचरण तंत्र मध्य MP के ऊपर स्थित है और सतह से 5.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तृत है। आइएमडी के अनुसार आगामी 2 से 3 दिन इसके धीरे-धीरे पूर्वी राजस्थान से होते हुए पश्चिमी राजस्थान की ओर आगे बढ़ने व और तीव्र होने की प्रबल संभावना है।
अतिभारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में आज 13 जुलाई को कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना जताई है साथ ही कोटा संभाग में कहीं-कहीं आज अत्यंत भारी बारिश का पूर्वानुमान भी दिया है। वहीं 14-15 जुलाई को कुछ भागों में भारी, अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश यानि 205mm से भी अधिक होने की प्रबल संभावना व्यक्त की है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 13 से 14 जुलाई को जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।
18 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी
जोधपुर संभाग में आज 13 जुलाई को कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश व 14-15 जुलाई को जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी/अतिभारी बारिश तथा कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पूर्वी राजस्थान में 17 जुलाई से और पश्चिमी राजस्थान में 18 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज होने की प्रबल संभावना है। राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 115 एमएम बारिश झालावाड़ के मनोहरथाना में दर्ज हुई है। वहीं प्रदेश के कई स्थानों पर इस दौरान कहीं हल्की से मध्यम और कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है।
Heavy Rain