
Rain In Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सुबह से हाड़ कंपकपाने वाली सर्दी का सितम जारी है। सर्दी के बीच चल रही शीतलहर से ठंड बढ़ गई है। वहीं, बुधवार को एक बजे के करीब बारिश भी शुरू हो गई। हल्की बारिश के बाद धीरे-धीरे झमाझम बारिश शुरू हुई और जिससे सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। आज सुबह कई जिले भी कोहरे के आगोश में लिपटे दिखाई दिए। हालांकि कल मौसम साफ़ था और धूप निकल रही थी।
मौसम विभाग ने आज रात से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने को लेकर अलर्ट जारी किया है। उत्तर से चलने वाली तेज ठंडी हवाओं के प्रभाव के कारण सर्दी का प्रकोप और बढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार आज जयपुर समेत राजस्थान के कई जिलों में हल्की बारिश और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया था।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान तापमान में परिवर्तन देखा जा सकता है। इसके अलावा आज राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
वहीं, 16 जनवरी से पुनः मौसम शुष्क रहने तथा कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। विभाग के अनुसार आज अजमेर, अलवर, बारा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चितौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, सीकर और टोंक जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Updated on:
15 Jan 2025 02:46 pm
Published on:
15 Jan 2025 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
