12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon in Rajasthan : राजस्थान में बाढ़ जैसे हालत , सात जिलों में बारिश का अलर्ट, जानिए जिलेवार बारिश की स्थिति

Heavy Rainfall in Rajasthan : मौसम विभाग ने आज राजस्थान के सवाईमाधोपुर में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है इसी साथ जयपुर , सीकर , टोक , बूंदी , अलवर , भरतपुर, भीलवाड़ा , बूंदी , जैसलमेर में येलो अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification
Heavy Rainfall in Rajasthan

Heavy Rainfall in Rajasthan

Heavy Rainfall in Rajasthan : राजस्थान में हाल ही में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति (Flood situation) उत्पन्न हो गई है। मौसम विभाग ने 7 से 9 अगस्त तक सात जिलों में भारी से अति भारी बारिश (Heavy Rain) का अलर्ट जारी किया है। पूर्वी पाकिस्तान की ओर बना निम्न वायुदाब क्षेत्र प्रदेश के उत्तर पश्चिमी हिस्से की ओर सक्रिय हो गया है, जिससे बारिश की स्थिति और भी गंभीर हो गई है।

बांधों का उफान : Heavy Rainfall in Rajasthan, overflow of dams

राजस्थान में हाल की लगातार बारिश के कारण कई प्रमुख बांध लबालब भर गए हैं। पांचना, कालीसिंध और कोटा बैराज के अलावा, टोंक का मोती सागर और केकड़ी का लसाड़िया डैम भी ओवरफ्लो हो गए हैं। इन बांधों के उफान से आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है।

पाली में बाढ़ का संकट Flood crisis in Pali

पिछले दो दिनों की मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) के बाद पाली शहर में बाढ़ की स्थिति बन गई है। 52 से अधिक कॉलोनियां पानी में डूब गई हैं और 30 से ज्यादा कॉलोनियों के लोग अभी भी अपने घरों में कैद हैं।

मौसम विभाग का लेटेस्ट अलर्ट Latest weather department alert


जिलेवार बारिश की स्थिति District wise rain status

राजस्थान के विभिन्न जिलों में बारिश के आंकड़े चिंताजनक हैं:

  • अजमेर: 474.1 एमएम (103.45 फीसदी)
  • दौसा: 602.4 एमएम (101.33 फीसदी)
  • टोंक: 694.7 एमएम (122.57 फीसदी)
  • चूरू: 355.2 एमएम (106.35 फीसदी)
  • जैसलमेर: 254.1 एमएम (143.64 फीसदी)
  • नागौर: 386.5 एमएम (104.60 फीसदी)

ये आंकड़े दिखाते हैं कि इन जिलों में मानसून सीजन की सामान्य बारिश से कहीं अधिक बारिश हो चुकी है।

भविष्य की स्थिति

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में मानसून की बारिश जारी (Heavy Rain) रहेगी, जबकि बाकी जिलों में मौसम साफ रहेगा। हालांकि, 7 अगस्त को अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और टोंक में भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना है।

नदियों और नालों की स्थिति

तेज बारिश के कारण नदियों और नालों में उफान आ गया है। टोंक का टोरडी सागर डैम भी ओवरफ्लो हो गया है, जिससे सड़क पर बह रही एक रोडवेज बस बह गई है।

राजस्थान में बाढ़ और बारिश की स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्रशासन और मौसम विभाग की सलाह का पालन करते हुए, लोगों को सुरक्षित रहने और सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग