17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अश्लील वीडियो मामला: महिला कांस्टेबल भी गिरफ्तार

राजस्थान एसओजी ने वायरल अश्लील वीडियो मामले में महिला कांस्टेबल को भी रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
heera lal saini video viral case: woman constable arrested

जयपुर। heera lal saini video viral case: राजस्थान एसओजी ने वायरल अश्लील वीडियो मामले में महिला कांस्टेबल को भी रविवार को गिरफ्तार कर लिया। अनुसंधान अधिकारी एएसपी दिव्या मित्तल ने गिरफ्तार महिला कांस्टेबल को न्यायाधीश के आवास पर पेश किया, जहां से उसे भी 17 सितम्बर तक रिमांड पर सौंपा है। इसी मामले में निलम्बित आरपीएस हीरालाल सैनी एसओजी की रिमांड पर चल रहे हैं। आरोपी सैनी व महिला कांस्टेबल को पोक्सो मामले में ही पकड़ा गया है। महिला कांस्टेबल अपने ही मासूम बेटे के सामने आरोपी सैनी के साथ अश्लील हरकत कर रही थीं। आरोपियों ने अश्लील वीडियो भी बनाया। बनाए गए वीडियो के संबंध में महिला कांस्टेबल से भी पूछताछ की जा रही है।

5 साल से थी महिला कांस्टेबल से 'दोस्ती'
नागौर. पुष्कर स्थित रिसॉर्ट के स्वीमिंग पूल में अश्लीलता की हदें पार करने वाले निलम्बित पुलिस उपअधीक्षक हीरालाल सैनी की महिला कांस्टेबल से पांच साल से दोस्ती थी। सैनी की जयपुर में तैनाती के दौरान दोनों में दोस्ती हुई थी।

कांस्टेबल व 6 अफसरों पर गिरी चुकी गाज
गौरतलब है कि एओजी ने ब्यावर सीओ पग से निलंबित किए गए हीरालाल सैनी को पॉक्सो एक्ट में उदयपुर के एक रिसोर्ट से गिरफ्तार किया था। इस मामले में महिला कांस्टेबल सहित कुछ छह अफसरों को निलंबित किया जा चुका है।