19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने उठाया ऐसा कदम, सियासी गलियारों में चर्चा

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने है, ऐसे में पार्टियों में टिकट को लेकर काफी ज्यादा बवाल मचा हुआ है। इसी बीच बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी विधानसभा की जनता के समर्थक कांग्रेस के सीनियर लीडर हेमाराम चौधरी ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।

2 min read
Google source verification
congress_flag.jpg

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने है, ऐसे में पार्टियों में टिकट को लेकर काफी ज्यादा बवाल मचा हुआ है। इसी बीच बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी विधानसभा की जनता के समर्थक कांग्रेस के सीनियर लीडर हेमाराम चौधरी ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। इस पर उनके समर्थक उन्हें चुनाव लड़ने के लिए मनाने में जी-जान से जुटे हैं, लेकिन आज 26 अक्टूबर को हेमाराम ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखा है -

यह भी पढ़ें : rajasthan election 2023: विरोध को देखते हुए राजस्थान में भाजपा इन सीटों पर बदल सकती है उम्मीदवार

ग्रामीणों ने की मनाने की कोशिश
गुड़ामालानी में आयोजित एक बैठक में बड़ी संख्या में गुड़ामालानी, सिणधरी और धोरीमन्ना क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे। यहां पर हेमाराम चौधरी के सामने चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा, लेकिन हेमाराम ने कहा कि वे अब चुनाव नहीं लड़ेगे। उन्होंने युवाओं को अवसर देने और आज की राजनीति में फिट नहीं बैठने सहित कई कारण बताए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि चुनाव तो लड़िए। इस दौरान कार्यकर्ता भावुक हुए, उनके पांवों में साफा रखा और खाना नहीं खाने की बात कही। हेमाराम भावुक हुए, सामने साफा उतारकर रख दिया, कहा कि बात नहीं मानोगे तो मैं भी अन्न जल त्याग दूंगा..।
यह भी पढ़ें : Rajasthan elections 2023 : राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ सीएम गहलोत ने किया प्रत्याशी का ऐलान

कौन हैं हेमाराम चौधरी?
हेमाराम चौधरी को कांग्रेस ने गुड़ामालानी विधानसभा सीट से प्रत्याशी चुना था। अब तक वह 8 बार चुनाव लड़ चुके हैं जिसमें से 6 बार बड़े अंतर से उन्हें जीत हासिल हुई है। वर्तमान में सीएम गहलोत की सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं और इससे पहले राज्यमंत्री के रूप में भी काम कर चुके हैं।