26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 हजार रुपए किलो के हिसाब से खरीद कर बीस हजार रुपए में बेच रहे थे गांजा

पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने शिप्रापथ में कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 7 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने परिवहन के समय काम में लिया गया दुपहिया वाहन भी जब्त किया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Mar 02, 2023

15 हजार रुपए किलो के हिसाब से खरीद कर बीस हजार रुपए में बेच रहे थे गांजा

15 हजार रुपए किलो के हिसाब से खरीद कर बीस हजार रुपए में बेच रहे थे गांजा

पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने शिप्रापथ में कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 7 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने परिवहन के समय काम में लिया गया दुपहिया वाहन भी जब्त किया है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है। डीसीपी (अपराध) ज्येष्ठा मैत्रयी के निर्देशन में एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी, पुलिस निरीक्षक मुनिन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। सीएसटी टीम के कांस्टेबल रामावतार को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद शिप्रापथ वीटी रोड पर अवैध गांजा तस्करी के मामले में मांग्यावास मानसरोवर निवासी आशीष कुमार और जनपथ श्याम नगर निवासी अप्पन मण्डल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से सात किलो गांजा बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ेः बीमा क्लेम उठाने के लिए जीजा-साले ने लिखवाई बाइक चोरी की झूठी रिपोर्ट, पुलिस ने बाइक चलाते हुए पकड़ा

पिंकी बर्मन से खरीदा था गांजा
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आशीष कुमार और अप्पन मण्डल जिला झुंझुंनू जिला कूच बिहार पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और जयपुर में अलग अलग स्थानों पर किराए से रहता है। आरोपी आपस में एक दूसरे को जानते हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गांजा रिद्धि सिद्धि निवासी पिंकी बर्मन से खरीदकर लाए थे।

यह भी पढ़ेः गाड़ी को ओवरटेक करने के बाद की फायरिंग, दो जनों को लगी गोली

15 हजार प्रति किलो के हिसाब से खरीदा था गांजा
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 15 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से गांजा खरीदा था और जयपुर में बीस हजार रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेच रहे थे। पुलिस इस मामले में मादक पदार्थ गांजा के सप्लायर और खरीददार के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ कर रही है।