
कोटा. Chambal Heritage Riverfront: चम्बल नदी पर बने हैरिटेज चंबल रिवरफ्रंट की आज मंगलवार को सौगात मिलेगी। अगले दिन बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से ऑक्सीजोन सिटी पार्क का लोकार्पण किया जाएगा। UDH मंत्री श्री शांति धारीवाल उद्योग व देवस्थान मंत्री शकुन्तला रावत समेत कई मंत्री कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। बता दें सीएम अशोक गहलोत अपरिहार्य कारणों की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे।
केबिनेट बैठक कल
कार्यक्रम के अगले दिन बुधवार को ऑक्सीजोन का लोकार्पण किया जाएगा। इस दौरान ऑक्सीजोन में ग्लास हाउस में केबिनेट की बैठक और इसके बाद आमंत्रित विधायकों की बैठक आयोजित की जाएगी।
यूडीएच मंत्री बोले, कोटा को लेकर जो सपना देखा था वह आज पूरा हो रहा, मैं खुश हूं
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि चम्बल रिवर फ्रन्ट से कोटा में रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे और यहां की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेग। अब कोटा शिक्षा नगरी के साथ पर्यटन नगरी के नाम से देश-विदेश में जाना जाएगा। रिवर फ्रन्ट को लेकर जो सपना देखा था, वह आज पूरा हो गया है। यह खुशी की बात है। इसमें देश-दुनिया की सभी दुर्लभ चीजों का समावेश किया गया है। अब दूसरे चरण में ग्रीनफील्ड रिवर फ्रन्ट बनाया जाएगा। इसकी डीपीआर बनाने का काम अंतिम दौर में है। कुछ दिनों बाद इसका भी शिलान्यास किया जाएगा।
Updated on:
12 Sept 2023 09:14 am
Published on:
12 Sept 2023 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
