वहीं, जवाहर नगर में जलभराव से आमजन परेशान नहीं हो, इसके लिए उपायुक्त युगांतर शर्मा और एक्सईएन सुबोध कुमार पहुंचे टीला नंबर एक पहुंचे और वहां संसाधन मंगवाकर लोगों को राहत पहुंचाई।
इससे पहले दिन में आयुक्त ने नालियों से खड़े होकर कचरा निकलवाया। इसके बाद पेच वर्क के काम हो भी देखा। आयुक्त ने 100 से अधिक कर्मियों के सड़कें सही करने में लगाया है। ताकि जल्द से जल्द सड़कों को सही किया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश अधिकतर सड़कों को दुरुस्त करने की है ताकि लोगों आने जाने में कोई परेशानी ना हो। आयुक्त ने परकोटे के बाजार, सिविल लाइंस, आमेर रोड, ईदगाह और दिल्ली रोड पर निरीक्षण किया।