11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हैरिटेज निगम… बारिश के साथ ही अधिकारी सक्रिय, फील्ड में ले रहे जायजा

बारिश के एक बार फिर राजधानी के हालात बिगड़ गए। परकोटा में सड़कें लबालब हो गईं। इसके बाद सरकारी मशीनरी सक्रिय हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। राजधानी जयपुर में बुधवार शाम को बारिश होने के साथ ही हैरिटेज नगर निगम के अधिकारी भी सक्रिय हो गए। निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा के अलावा जोन उपायुक्त और तमाम एक्सईएन फील्ड में नजर आए।

आयुक्त आमेर रोड पर पहुंचे और जलभराव वाले क्षेत्रों को देखा और लोगों से बातचीत भी की।


वहीं, जवाहर नगर में जलभराव से आमजन परेशान नहीं हो, इसके लिए उपायुक्त युगांतर शर्मा और एक्सईएन सुबोध कुमार पहुंचे टीला नंबर एक पहुंचे और वहां संसाधन मंगवाकर लोगों को राहत पहुंचाई।

सफाई व्यवस्था देखी, खड़े होकर करवाई सफाई
इससे पहले दिन में आयुक्त ने नालियों से खड़े होकर कचरा निकलवाया। इसके बाद पेच वर्क के काम हो भी देखा। आयुक्त ने 100 से अधिक कर्मियों के सड़कें सही करने में लगाया है। ताकि जल्द से जल्द सड़कों को सही किया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश अधिकतर सड़कों को दुरुस्त करने की है ताकि लोगों आने जाने में कोई परेशानी ना हो। आयुक्त ने परकोटे के बाजार, सिविल लाइंस, आमेर रोड, ईदगाह और दिल्ली रोड पर निरीक्षण किया।