
हैरिटेज नगर निगम में कुर्सी की 'लड़ाई'
Heritage Municipal Corporation Jaipur जयपुर। हैरिटेज नगर निगम में कुर्सी की 'लड़ाई' चल रही है। मामला किशनपोल जोन उपायुक्त पद को लेकर है। Kishanpol Zone Deputy Commissioner इस पद को लेकर नगर निगम आयुक्त अवेधश मीना और अधिशाषी अधिकारी द्वितीय व हाल राजस्व अधिकारी हंसा मीना में ठनी हुई है। आयुक्त ने कुछ दिन पहले ही हंसा मीना को जोन उपायुक्त से हटाकर स्टेार उपायुक्त लगाया। मामला सिविल सेवा अपील प्राधिकरण तक पहुंचा गया। यहां से स्टे मिलते ही फिर हंसा मीना किशनपोल जोन उपायुक्त की कुर्सी पर बैठ गई। इस बीच आयुक्त ने एक आदेश जारी कर हंसा मीना को राजस्व अधिकारी कच्ची बस्ती लगा दिया।
निगम आयुक्त अवधेश मीना ने कुछ दिन पहले ही किशनपोल जोन उपायुक्त से हंसा मीना को हटाकर उपायुक्त स्टोर लगाया था। वहीं कार्मिक उपायुक्त देवेन्द्र जैन को किशनपोल जोन उपायुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था। हालांकि हंसा मीना ने उपायुक्त स्टोर पर ज्योइनिंग नहीं कर निगम आयुक्त के आदेश के खिलाफ सिविल सेवा अपील प्राधिककरण में अपील कर दी। वहां से स्टे मिलने ही हंसा मीना ने किशनपोल जोन उपायुक्त की कुर्सी संभाल ली। उधर निगम आयुक्त अवधेश मीना ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए एक ओदश जारी कर हंसा मीना को राजस्व अधिकारी कच्ची बस्ती और श्वेता असवाल को उपायुक्त फायर से हटाकर फिर से राजस्व अधिकारी लगा दिया। हालांकि किशनपोल जोन उपायुक्त का पद संभालने के बाद गुरुवार को हंसा मीना ने निगम आयुक्त के इस आदेश का जवाब भी भेजा, जिसमें आयुक्त के एक दिन पहले के आदेश की पालना करने में खुद को असमर्थ बताया।
Published on:
03 Mar 2022 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
