
Jaipur कच्ची बस्तियों में बांटे 200 पट्टे
कच्ची बस्तियों में बांटे 200 पट्टे
— हेरिटेज नगर निगम ने प्रशासन शहरों के संग अभियान में बांटे पट्टे
जयपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान (Administration campaigns with cities) के तहत हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) ने कच्ची बस्तियों (Kutchi Basti Jaipur) में रह रहे लोगों ने मकानों के पट्टे के लिए करीब 2500 आवेदन किए, लेकिन निगम प्रशासन ने अभी तक सिर्फ लगभग 200 पट्टे ही बांटे है। जबकि सरकार का फोकस कच्ची बस्तियों में भी अधिक पट्टे बांटने पर रहा है।
हेरिटेज नगर निगम अधिकारियों की मानें तो वर्ष 2004 में किए गए सर्वे के आधार पर कच्ची बस्तियों में पट्टे जारी किए जा रहे है। हालांकि वन क्षेत्र, प्रतिबंधित क्षेत्र आदि इन कच्ची बस्तियों में पट्टे में बाधक बने हुए है। इसलिए बड़ी संख्या में आवेदन आने के बाद भी नगर निगम कच्ची बस्तियों में अधिक पट्टे नहीं बांट पाया है। उपायुक्त प्लानिंग सुरेन्द्र यादव ने बताया कि अभियान के दौरान 2004 में सर्वे में शामिल कच्ची बस्तियों में ही पट्टे जारी किए जा रहे है। प्रतिबंधित क्षेत्रों में होने से पट्टे नहीं दे पा रहे है। उन्होंने बताया कि जो कच्ची बस्तियां विकसित हो चुकी है, उन्हें डी—नोटिफाई किया जाएगा। इसकी शक्तियां स्थानीय निकाय की एम्पावर्ड कमेटी को देना प्रस्तावित है। पहले अभियान में कच्ची बस्तियों में निवास करने वाले सर्वेधारी को पट्टा देने की कट आॅफ डेट 15 अगस्त 2009 रखी गई थी, जिसे भी यथावत रखने की तैयारी है।
Published on:
08 Nov 2021 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
