22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पट्टें बांटने में लापरवाही, जोन उपायुक्त को हटाया

प्रशासन शहरों के संग अभियान (Administration campaigns with cities) में लापरवाही बरते वालों पर कार्रवाई हैरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) में गुरुवार को भी जारी रही। आयुक्त अवधेश मीना ने एक आदेश जारी कर उपायुक्त सोहनराम चौधरी को किशनपोल जोन से हटाकर उपायुक्त राजस्व प्रथम लगा दिया है। वहीं राजस्व अधिकारी हंसा मीणा को किशनपोल जोन उपायुक्त लगाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
पट्टें बांटने में लापरवाही, जोन उपायुक्त को हटाया

पट्टें बांटने में लापरवाही, जोन उपायुक्त को हटाया

पट्टें बांटने में लापरवाही, जोन उपायुक्त को हटाया

— किशनपोल जोन से उपायुक्त सोहनराम को हटाकर राजस्व प्रथम लगाया
— किशनपोल जोन में हंसा मीणा को लगाया उपायुक्त

जयपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान (Administration campaigns with cities) में लापरवाही बरते वालों पर कार्रवाई हैरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) में गुरुवार को भी जारी रही। आयुक्त अवधेश मीना ने एक आदेश जारी कर उपायुक्त सोहनराम चौधरी को किशनपोल जोन से हटाकर उपायुक्त राजस्व प्रथम लगा दिया है। वहीं राजस्व अधिकारी हंसा मीणा को किशनपोल जोन उपायुक्त लगाया है। जबकि किशनपोल जोन में राजस्व अधिकारी देवेन्द्र जिंदल को लगाया है।

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने एक दिन पहले बुधवार को किशनपोल जोन के पुरानी बस्ती सामुदायिक केन्द्र में प्रशासन शहरों के संग अभियान का दौरा किया। पट्टा वितरण में बरती जा रही लापरवाही पर मंत्री ने तत्काल ही राजस्व अधिकारी सरोज पारीक का सिरोही स्थानान्तरण कर दिया था। वहीं कनिष्ठ अभियन्ता जगेन्द्र और कनिष्ठ लिपिक शशि ठठेरा को निलम्बित कर दिया गया था। उन्होंने मौके पर ही जोन उपायुक्त को जोन से हटाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए थे। इसके बाद निगम आयुक्त ने एक आदेश जारी कर जोन उपायुक्त को हटाकर हंसा मीणा को जोन में लगाया है।