
46 साल से कर रहे इंतजार, अब झलक पड़ी खुशी,46 साल से कर रहे इंतजार, अब झलक पड़ी खुशी,46 साल से कर रहे इंतजार, अब झलक पड़ी खुशी
46 साल से कर रहे इंतजार, अब झलक पड़ी खुशी
— प्रशासन शहरों के संग अभियान, 46 साल से इंतजार कर रहे 40 लोगों को मिला पट्टा
— हैरिटेज नगर निगम के हवामहल जोन में पट्टा वितरण कार्यक्रम
जयपुर। हैरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) के हवामहल जोन में शिव शक्ति कॉलोनी के लोगों का मकानों के पट्टों का 46 साल का इंतजार बुधवार को पूरा हुआ। इस कॉलोनी के 40 लोगों को हवामहल जोन में आयोजित कार्यक्रम में पट्टे दिए गए। मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने लोगों को पट्टे दिए तो उनके चेहरे पर खुशी झलक पड़ी। प्रशासन शहरों के संग अभियान (Administration campaigns with cities) के तहत आयोजित पट्टा वितरण कार्यक्रम में मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी और उपमहापौर मोहम्मद असलम फारुकी ने लोगों को पट्टे बांटे।
इस मौके पर मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान में बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। शिवशक्ति कॉलोनी के अध्यक्ष दलजीत सिंह राजावत ने बताया कि यह कॉलोनी 1975 में बसी थी, तभी से यहां के 150 लोग पट्टें की मांग कर रहे थे। इसके लिए नगर निगम हवामहल जोन में 2012 में फाइल लगाई थी, नौ साल के प्रयास के बाद अब कॉलोनीवासियों को पट्टे मिले हैं। अब कॉलोनी के रास्ते के लिए प्रयास किए जाएंगे। कॉलोनी के पुरुषोत्तम पांडे ने कहा कि आज उन्हें मकानों का पट्टा मिला है। कॉलोनी की अरूणा जैन, राजू मुगल, राजकुमार, मोहम्मद आदि पट्टा लेकर खुश नजर आए।
हवामहल जोन के उपायुक्त दिलीप शर्मा ने बताया कि शिवशक्ति कॉलोनी के 40 लोगों को पट्टों का वितरण किया गया। अब तक जोन में 269 पट्टों का वितरण किया जा चुका है।
Published on:
17 Nov 2021 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
