21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महापौर ने 88 वर्षीय बुजुर्ग महिला को घर जाकर सौंपा पट्टा

हैरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) महापौर मुनेश गुर्जर (Mayor Munesh Gurjar) ने मंगलवार को संवेदनशीलता दिखाते हुए 88 साल की बुजुर्ग महिला के घर पर जाकर मकान का पट्टा सौंपा। पट्टा पाकर बुजुर्ग महिला के चेहरे पर खुशी दौड़ पड़ी। बुजुर्ग महिला ने महापौर का शुक्रिया अदा करते हुए उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। महापौर ने बुजुर्ग महिला के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनकी दीर्घायु की कामना की।

less than 1 minute read
Google source verification
महापौर ने 88 वर्षीय बुजुर्ग महिला को घर जाकर सौंपा पट्टा

महापौर ने 88 वर्षीय बुजुर्ग महिला को घर जाकर सौंपा पट्टा

महापौर ने 88 वर्षीय बुजुर्ग महिला को घर जाकर सौंपा पट्टा
— महापौर मुनेश गुर्जर ने की पहल
— पट्टा पाकर बुजुर्ग महिला के चेहरे पर दौड़ पड़ी खुशी

जयपुर। हैरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) महापौर मुनेश गुर्जर (Mayor Munesh Gurjar) ने मंगलवार को संवेदनशीलता दिखाते हुए 88 साल की बुजुर्ग महिला के घर पर जाकर मकान का पट्टा सौंपा। पट्टा पाकर बुजुर्ग महिला के चेहरे पर खुशी दौड़ पड़ी। बुजुर्ग महिला ने महापौर का शुक्रिया अदा करते हुए उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। महापौर ने बुजुर्ग महिला के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनकी दीर्घायु की कामना की।

प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत महापौर मुनेश गुर्जर ने हैरिटेज नगर निगम मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर पत्रकार कॉलोनी के नजदीक विधानसभा नगर में 88 वर्षीय रानी शर्मा को उनके शास्त्री नगर स्थित 125 वर्ग गज आवास का पट्टा सौंपा। रानी देवी के बेटे रामकिशन शर्मा ने बताया कि वे 50 साल से शास्त्री नगर के रामनगर गड्ढे वाले पार्क में पास रह रहे हैं। उन्होंने आठ माह पहले सिविल लाइन जोन में पट्टे के लिए आवेदन किया था। प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टा देने के नियमों में सरलीकरण की बदौलत उनका पट्टा आसानी से बन गया। शर्मा बताया कि उनके बेटे हिमांशु पट्टे के लिए काफी अरसे से प्रयास कर रहे थे। आरएसईबी से सेवानिवृत्त रामकिशन शर्मा ने बताया कि उनकी माताजी पिछले 13 साल से पैरालाइसिस की वजह से बिस्तर पर है। महापौर संवेदनशीलता का परिचय देते हुए खुद घर चल कर आई हैं और उनकी माताजी को पट्टा सौंपा है। इस अवसर पर मेयर की ओएसडी डॉ विद्या सेन, वार्ड पार्षद दशरथ सिंह शेखावत, नरेंद्रसिंह शेखावत भी मौजूद रहे।