22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्षदों के बढ़ाए अधिकार… प्रमाणित करने के बाद ही इन्हें मिलेगा वेतन

Heritage Municipal Corporation जयपुर। हेरिटज नगर निगम में अब वार्ड पार्षद के प्रमाणित करने के बाद ही सफाई कर्मचारियों को वेतन मिलेगा। वहीं सफाई व्यवस्था के लिए मुख्य सफाई निरीक्षक व सफाई निरीक्षक जिम्मेदार होंगे। Cleaning System महापौर मुनेश गुर्जर ने हवामहल-आमेर जोन के वार्ड पार्षदो, अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों की हवामहल जोन के सभागार में बैठक लेकर इसके निर्देश जारी किए। सफाई व्यवस्था के लिए वार्ड पार्षदों से सुझाव भी लिये गये।

2 min read
Google source verification
पार्षदों के बढ़ाए अधिकार... प्रमाणित करने के बाद ही इन्हें मिलेगा वेतन

पार्षदों के बढ़ाए अधिकार... प्रमाणित करने के बाद ही इन्हें मिलेगा वेतन

Heritage Municipal Corporation जयपुर। हेरिटज नगर निगम में अब वार्ड पार्षद के प्रमाणित करने के बाद ही सफाई कर्मचारियों को वेतन मिलेगा। वहीं सफाई व्यवस्था के लिए मुख्य सफाई निरीक्षक व सफाई निरीक्षक जिम्मेदार होंगे। Cleaning System महापौर मुनेश गुर्जर ने हवामहल-आमेर जोन के वार्ड पार्षदो, अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों की हवामहल जोन के सभागार में बैठक लेकर इसके निर्देश जारी किए। सफाई व्यवस्था के लिए वार्ड पार्षदों से सुझाव भी लिये गये।

वार्ड पार्षद के सुझावों के बाद महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्षदों के प्रमाणित करने के बाद ही सफाई कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया जावे। इसी प्रकार वार्ड पार्षद ही वार्डो में जाने वाले हुपरों की रिर्पोट भी करेगे, तभी भुगतान होगा। हवामहल जोन क्षेत्र में समानीकरण के तहत 33 सफाई कर्मचारियों के किये गये तबादलो के बाद भी अब तक ड्यूटी ज्योइनिंग नहीं करने पर जोन उपायुक्त और उपायुक्त कार्मिकों को ऐसे सफाई कर्मचारियों को वेतन जारी नहीं करने के निर्देश दिए।

पार्षदों ने अपने-अपने वार्डो में सफाई व्यवस्था, समय पर हुपर नहीं आने की समस्या व सीवरेज साफ करने की समस्याओं से अवगत कराते हुए व्यवस्थाओं को सुधारने के सुझाव दिये, जिन पर महापौर ने अधिकारियों को प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिये।

इसलिए बढ़े अधिकार....
हैरिटेज नगर निगम में पार्षदों की शिकायतें सुनने के लिए महापौर मुनेश गुर्जर ने हवामहल विधानसभा क्षेत्र के पार्षदों और अधिकारियों की बैठक बुलाई। पार्षदों के अलावा उनके परिजन भी शामिल हुए। इसमें वार्ड 26 की पार्षद सलमान मंसूरी के पिता गफूर मंसूरी व डीसी कार्मिक देवेन्द्र जैन के बीच एक सफाई कर्मचारी के ट्रांसफर को लेकर विवाद हो गया। बात हाथापाई तक पहुंच गई, बाद में महापौर मुनेश गुर्जर ने समझाइश कर मामला शांत कराया। विवाद के बाद महापौर मुनेश गुर्जर ने हवामहल जोन क्षेत्र में समानीकरण के तहत 33 सफाई कर्मचारियों के किये गये तबादलो के बाद भी अब तक ड्यूटी ज्योइनिंग नहीं करने वाले कर्मचारियों के वेतन कटौती करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं नगर निगम में वार्ड पार्षद के प्रमाणित करने के बाद ही सफाई कर्मचारियों को वेतन देने के निर्देश दिए।