27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Municipal Corporation खुशखबरी… पार्षदों को लैपटॉप

Heritage Municipal Corporation Jaipur नगर निगम के पार्षदों को बुधवार को लैपटॉप बांटे गए। महापौर मुनेश गुजर व उपमहापौर मोहम्मद असलम फारूखी ने पार्षदो को ये लैपटॉप बांटे। पार्षदों को लैपटॉप देने के लिए साधारण सभा में प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसके तहत Heritage Municipal Corporation Councilors को ये laptop दिए गए है।

less than 1 minute read
Google source verification
Municipal Corporation खुशखबरी... पार्षदों को लैपटॉप

Municipal Corporation खुशखबरी... पार्षदों को लैपटॉप

Heritage Municipal Corporation Jaipur नगर निगम के पार्षदों को बुधवार को लैपटॉप बांटे गए। महापौर मुनेश गुजर व उपमहापौर मोहम्मद असलम फारूखी ने पार्षदो को ये लैपटॉप बांटे। पार्षदों को लैपटॉप देने के लिए साधारण सभा में प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसके तहत Heritage Municipal Corporation Councilors को ये लैपटॉप दिए गए है।

महापौर मुनेश गुर्जर ने बताया कि साधारण सभा की बैठक में लिये गये निर्णय की अनुपालना से पार्षदों को लेपटोप वितरित किये गये।साधारण सभा की बैठक में लिए सभी निर्णयों की अनुपालना कर दी गई। उन्होंने बताया कि सभी पार्षदों को पांच- पांच सफाई कर्मचारियों की बीट भी उपलब्ध कराई गई है। महापौर मुनेश गुर्जर ने सभी पार्षदों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी। वहीं लैपटॉप पाकर पार्षदों के चेहरे पर खुशी भी झलक पड़ी। पार्षदों ने कहा कि आज के आधुनिक समय में काम करने एवं जनता की समस्या के समाधान में तत्परता करने में सहयोग मिलेगा।

दो नव निर्वाचित पार्षदों का किया स्वागत
महापौर मुनेश गुर्जर ने बताया कि इस अवसर पर नगर निगम जयपुर हैरिटेज के वार्ड 57 व वार्ड 97 से नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों का माला पहनाकर स्वागत भी किया गया।

कोविड को लेकर जागरूक करने के निर्देश
महापौर मुनेश गुर्जर ने लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में सभी पार्षदों को कोरोना जागरूकता को लेकर निर्देश भी दिए, उन्होंने कहा कि कोरोना प्रदेश में सक्रिय हो चुका है। इसलिए सभी को सावधान रहना है। नगर निगम हैरिटेज की जनता को सावधान रहने के लिए जागरूक करना है। सभी को राज्य सरकार की ओर से जारी गाईडलाईन की पालना करनी है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग