
महापौर धरातल पर पहुंची तो सामने आई बड़ी समस्या... दो कॉलोनियों को मिलेगा फायदा
Heritage Municipal Corporation जयपुर। हेरिटज नगर निगम के वार्ड 43 व 45 की सभी कॉलोनियां सीवर लाइन से जुड़ेंगी। महापौर मुनेश गुर्जर ने बुधवार को सिविल लाइंस जोन क्षेत्र का दौरा किया। Civil Lines Zone इस दौरान लोगों ने सीवरेज की समस्या बताई, इस पर Mayor Munesh Gurjar ने जोन के अधीशाषी अभियंता को सीवरेज लाईन डालने के तत्काल प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये।
महापौर मुनेश गुर्जर ने वार्ड 45 की कई कॉलोनियों का अधिकारियों के साथ दौरा कर सफाई व्यवस्था, सीवरेज व्यवस्था, नालियों की सफाई एवं सड़कों के पेच वर्क के साथ पार्को के रख रखाव की जानकारी ली। लोगों की मांग पर महापौर ने कहा कि गंदे पानी की बेहतर निकासी के लिए वार्ड संख्या 43 एवं 45 की सभी कॉलोनियों में सीवरेज लाईन से जोड़ा जायेगा।
महापौर ने दौरे की शुरूआत वार्ड 45 की सत्येन्द्र कॉलोनी में चल रहे सीवरेज कार्य का अवलोकन कर किया। यहां सीवरेज के मेनहॉल जाम मिले तो मुख्य स्वास्थ निरीक्षक को कचरा साफ करने के निर्देश दिये। महापौर ने रामराजपुरा, जनता कॉलोनी, गोविंदपुरी, जमुना नगर, सरस्वती नगर, सुशीलपुरा, नवदुर्गा कॉलोनी मेहरा बस्ती मां शाकम्बरी कॉलोनी, गुलाबी नगर द्रववती नदी का दौरा किया। महापौर ने विभिन्न स्थानों पर पड़े कचरे के ढेर व मलवे को विशेष यूनिट लगाकर दो दिन में साफ करने अधिकारियों को निर्देश दिए। महापौर ने जमुनानगर में स्थित तीकोना सार्वजनिक पार्क का जायजा लेते हुए गार्डन निरीक्षक को लॉन विकसित करने के साथ नये पौधे लगाने के निर्देश दिए। वही जनता की मांग पर दो टीन शेड़ के प्रस्ताव तैयार करने के लिए अधीशाषी अभियंता को कहा।
महापौर के दौरे के दौरान जोन उपायुक्त दीपाली भगोतिया, उपायुक्त स्वास्थ आशीष कुमार, उद्यान निरीक्षक रवीन्द्र शर्मा सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
16 Feb 2022 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
