18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Rajasthan अब नाइट में होगी मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग

Heritage Municipal Corporation जयपुर। परकोटा क्षेत्र में अब नाइट में मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग होगी। चारदीवारी क्षेत्र के प्रमुख बाजारों के साथ गलियों की सफाई भी अब Mechanized Road Sweeping होगी। इसके लिए हैरिटेज नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के सहयोग से रोड स्वीपर खरीद की है। Night Mechanized Road Sweeping यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल व महापौर मुनेश गुर्जर ने शनिवार को रोड स्वीपर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Google source verification

Heritage Municipal Corporation जयपुर। परकोटा क्षेत्र में अब नाइट में मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग होगी। चारदीवारी क्षेत्र के प्रमुख बाजारों के साथ गलियों की सफाई भी अब Mechanized Road Sweeping होगी। इसके लिए हैरिटेज नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के सहयोग से रोड स्वीपर खरीद की है। Night Mechanized Road Sweeping यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल व महापौर मुनेश गुर्जर ने शनिवार को रोड स्वीपर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मशीन स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत ठोस कचरा प्रबंधन के लिए प्रदेश की पहली पूर्णतया स्वचालित आधुनिक रोड स्वीपिंग मशीन है। 2 करोड़ 10 लाख रूपये की लागत की इस मशीन को इटली से ख़रीद कर लाया गया है।
इस मौके पर मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि अगर यह प्रयोग सफल रहा तो अन्य शहरों के लिए भी इस तरह की मशीनें ख़रीदने का सरकार मन बना सकती है। कार्यक्रम में महापौर मुनेश गुर्जर, उपमहापौर असलम फारुखी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


ध्वनी व वायु प्रदूषण भी नहीं…

इस रोड स्वीपर से मुख्य मार्केट की सड़कों को साफ किया जाएगा। वहीं छोटे रोड स्वीपर से चारदीवारी की तंग गलियों में सफाई होगी।जिसे भी जल्द ही लिया जाएगा। नगर निगम आयुक्त अवधेश मीणा ने बताया कि ये रोड स्वीपर आधुनिक है, ये रात को शोर भी कम करेंगे, साथ ही एक घंटे में 10 किलोमीटर सड़क का साफ करेंगे। इन रोड स्वीपरों से वायु प्रदूषण भी नहीं होगा। इन रोड स्वीपरों का प्रदूषण मानक बीएस 4 है। वहीं इनमें स्वचालित माइक्रोन—गोरे फिल्टर तकनीक का उपयोग किया गया है, जिससे एक्जास्ट के समय प्रदूषण नहीं होता है। वहीं सीपीसीबी मानदंडो के अनुसार शोर—99.4 डीबी है।