
Jaipur : परकोटे में फिर 'ऑपरेशन पिंक' की तैयारी
परकोटे में फिर 'ऑपरेशन पिंक' की तैयारी
— हेरिटेज निगम और पुलिस की संयुक्त बैठक में लिया निर्णय
— परकोटे के बाजारों से अतिक्रमण हटवाने के लिए चलेगा संयुक्त अभियान
जयपुर। परकोटे के बाजारों विशेषकर बरामदों और बाहर से अतिक्रमण हटाने के लिए फिर से 'ऑपरेशन पिंक' (Operation pink) अभियान चलाने की तैयारी कर ली है। चारदीवारी के बरामदों और अन्य क्षेत्रों से अतिक्रमण हटवाने (Removal encroachment) के लिए नगर निगम जयपुर हेरिटेज और पुलिस की ओर से संयुक्त अभियान चलाया जाएगा। यह निर्णय गुरुवार को हेरिटेज निगम आयुक्त लोकबंधु और पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) पारिस देशमुख की संयुक्त अध्यक्षता में हेरिटेज निगम मुख्यालय में आयोजित बैठक में लिया गया।
बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये गए कि बरामदों और बरामदो के बाहर हो रहे अतिक्रमण को हटवाने के लिए एक बार समझाइश की जाए और समझाइश के बाद भी जो लोग अतिक्रमण नहीं हटाते है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। अतिक्रमण हटाने के अभियान को सतत रूप से चलाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त मुकुट बिहारी जांगिड, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुमित गुप्ता सहित निगम और पुलिस के आलाधिकारी मौजूद रहे।
बाजारों में कैमरों की पोजिशन पुलिस करेगी तय
- परकोटे में बाजारों में स्मार्ट सिटी की ओर से लगाये जा रहे कैमरों का स्थान तय करने से पहले कार्ययोजना को पुलिस अधिकारियों के साथ साझा किया जाएगा, पुलिस की सुविधानुसार कैमरों के स्थान तय किए जाएंगे।
इन मुद्दों पर हुई चर्चा-
- अवैध डेयरियों/अतिक्रमण आदि पर कार्रवाई करने के मामले में निगम की ओर से डिमांड किये जाने पर तत्काल पुलिस जाप्ता उपलब्ध करवाया जाएगा।
- जगह-जगह अव्यवस्थित रूप से लगने वाले हाट बजारों को सुव्यवस्थित ढंग से लगवाया जाएगा।
- परकोटा क्षेत्र में घरो के बाहर लंबे समय से खडे वाहन, जिनके कारण मार्ग अवरूद्ध होता है और आमजन को परेशानी होती है। ऐसे वाहन मालिकों को नोटिस देने एवं नोटिस की समय सीमा समाप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी।
- नए पार्किंग स्थल जल्दी चिन्हित किए जाएंगे। पार्किंग के नये टेंडरों में इलेक्ट्रोनिक पेड स्लिप की व्यवस्था की जाएगी, जिससे वाहन की पार्किंग का समय निर्धारित हो सके। पार्किंग स्थल पर कार्यरत ठेकाकर्मियों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जाएगा।
- मीट की दुकानों और रेस्टोरेंटो के बाहर संचालक के माध्यम से सफाई की व्यवस्था करवाई जाएगी।
- दुर्घटना संभावित चौराहों, स्थानों को चिन्हित कर वहां स्पीड ब्रेकर और डार्क क्षेत्रों में लाईट की व्यवस्था करवाई जाएगी।
- कोविड गाइड लाइन्स जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी आदि का सख्ती से पालन करवाये तथा उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया।
Published on:
04 Mar 2021 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
