
गहलोत सरकार में अपने ही बोर्ड के खिलाफ धरने पर बैठे कांग्रेसी पार्षद, जानें वजह
Heritage Municipal Corporation: जयपुर। हेरिटेज नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बने दो साल पूरे होने पर भी संचालन समितियां नहीं बनाने और वार्डों में विकास कार्य नहीं होने को लेकर कांग्रेसी और निर्दलीय पार्षद मंगलवार को एकजुट हुए। गुरूनानक जयंती का अवकाश हाेने के बाद भी करीब 19 पार्षद एकजुट होकर निगम मुख्यालय पहुुंचे। यहां पार्षद कुछ देर के लिए धरने पर बैठे और प्रदर्शन किया। सभी पार्षद इस दौरान महापौर और जयपुर के विधायकों को भी कोसते हुए नजर आए।
पार्षदों का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार और हैरिटेज नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड होने के बाद भी उनके वार्डों में विकास कार्य नहीं हो रहे है। अफसर उनके फोन तक नहीं उठाते है। उनकी कोई सुनवाई नहीं हाे रही है। कांग्रेस बाेर्ड काे समर्थन दे रहे निर्दलीय पार्षदों ने भी कमेटियां बनाने की मांग की। पार्षदों ने महापौर मुनेश गुर्जर काे मोबाइल पर स्पीकर अाॅन कर अपनी मांगे रखी। बैठक से पार्षदों ने कमेटियां गठन करने, विकास कार्याे की स्वीकृत, सफाई कर्मचारियों के समानीकरण और बाेर्ड बैठक बुलाने की मांग की। पार्षदों का आरोप है कि आयुक्त उनके विकास कार्याे की फाइलों काे स्वीकृत नहीं कर रहे हैं। पार्षदों ने चेताया है कि अगर 15 नवंबर तक उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वे धरने पर बैठेंगे।
ये पार्षद हुए एकत्रित
जाहिद निर्माण, माैजम बानाे, मोहम्मद एहसान, सलमान मंसूरी, सना वसीम खान, जमीला बेगम, मोहम्म्द फारूख, आयशा सिद्धकी, रोहित कुमार, मोहम्मद जकरिया शेरम, अरविंद मेठी, शोएब मुबारक, सोहेल मंसूरी, संताेष, नरेश नागर, उमरदराज, मोहम्मद शफीक, अकबरुद्दीन, सुनीता देवी आदि एकत्रित हुए।
Published on:
08 Nov 2022 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
