28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SWACHH SURVEKSHAN कैसे सुधरे रैंकिंग… रजिस्टर में हाजिरी, मौके से गायब

Cleaning System जयपुर में घर—घर कचरा संग्रहण में लगी बीवीजी कंपनी का अनुबंध समाप्त करने के बाद पहले ही दिन हैरिटेज नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए महापौर मुनेश गुर्जर, निगम आयुक्त अवधेश मीणा सहित आला अधिकारी फिल्ड में उतरे। Heritage Municipal Corporation महापौर ने सबसे पहले सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर को चैक किया, तो गड़बड़झाला सामने आया।

2 min read
Google source verification
SWACHH SURVEKSHAN कैसे सुधरे रैंकिंग... रजिस्टर में हाजिरी, मौके से गायब

SWACHH SURVEKSHAN कैसे सुधरे रैंकिंग... रजिस्टर में हाजिरी, मौके से गायब

SWACHH SURVEKSHAN रजिस्टर में हाजिरी, मौके पर गायब मिले 37 सफाई कर्मचारी

— महापौर मुनेश गुर्जर व निगम आयुक्त अवधेश मीणा ने पकड़ा गड़बड़झाला
— किशनपोल, आदर्श नगर और सिविल लाइंस जोन क्षेत्र का दौरा, 35 कर्मचारी मिले गायब


Cleaning System जयपुर में घर—घर कचरा संग्रहण में लगी बीवीजी कंपनी का अनुबंध समाप्त करने के बाद पहले ही दिन हैरिटेज नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए महापौर मुनेश गुर्जर, निगम आयुक्त अवधेश मीणा सहित आला अधिकारी फिल्ड में उतरे। Heritage Municipal Corporation महापौर ने सबसे पहले सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर को चैक किया, तो गड़बड़झाला सामने आया। रजिस्टर में सफाई कर्मचारियों की हाजिरी मिली, जबकि मौके से ये कर्मचारी गायब मिले। इस पर महापौर ने अधिकारियों को मुख्य सफाई निरीक्षकों व सफाई निरीक्षकों के वेतन में कटौती करने के निर्देश दिए।

बीवीजी कंपनी को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद शनिवार को सुबह से ही हैरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर, आयुक्त अवधेश मीणा व सफाई उपायुक्त आशीष कुमार दौरे पर निकले। शुरुआत किशनपोल जोन क्षेत्र से सफाई व्यवस्था का निरीक्षण से हुई। यहां महापौर ने वार्ड 72 में कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर को देखा और सफाई कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर हाजिरी लगाई तो 12 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इस पर सफाई निरीक्षक के वेतन में कटौती करने के निर्देश दिए।

इसके बाद महापौर व निगम आयुक्त ने आदर्श नगर जोन क्षेत्र का दौरा किया, यहां वार्ड 84 में भी मौके पर कर्मचारियों को बुलाकर हाजिली तो 10 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इस पर यहां कार्यवाहक मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक को मूल पद सफाई कर्मचारी पर नियुक्त करने के निर्देश दिए, साथ ही 10 कर्मचारियों के एक दिन का वेतन इनकी तनख्वाह में काटने के निर्देश दिए।

इसके बाद महापौर ने सिविल लाइंस जोन क्षेत्र का दौरा किया तो यहां एक ही वार्ड में 15 कर्मचारी गायब मिले, जबकि रजिस्टर में उनकी हाजिरी मिली, इस पर मुख्य सफाई निरीक्षक के वेतन में कटौती करने के निर्देश दिए।