
निगम दस्ते का विरोध, वाहनों में तोड़फोड़
निगम दस्ते का विरोध, वाहनों में तोड़फोड़
— हैरिटेज नगर निगम की कार्रवाई का विरोध
जयपुर। हैरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) महापौर मुनेश गुर्जर के सोमवार को दौरे के बाद अतिक्रमण (encroachment) हटाए गए सतर्कता दस्ते (vigilance squad) पर विरोध करते हुए लोगों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। कुछ लाेगाें ने पथराव कर तीन कंटेनरों के कांच ताेड दिए। पथराव देखकर निगम कर्मचारी दूर हाे गए, जिससे काेई घायल नहीं हाे पाया।
महापौर मुनेश गुर्जर ने सुबह वार्ड 47, 48 व 49 में अधिकारियों के साथ दौरा किया। इस दौरान सड़क पर मिले अतिक्रमण को हटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस पर सर्तकता दस्ते ने स्वेज फार्म सर्किल पर अतिक्रमण कर खड़े थडी-ठेले वालाें काे हटाना शुरू कर दिया। इसी दाैरान लाेगाें ने विराेध शुरू कर दिया। जब्त किए गए सामान काे वहीं पर वापस उतारने की मांग करते हुए निगम के वाहनों काे घेर लिया। इसी दाैरान कुछ लाेगाें ने पथराव कर तीन कंटेनरों के कांच ताेड दिए।
Published on:
15 Nov 2021 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
