जयपुर। नगर निगम हेरिटेज में विकास कार्यों के भेदभाव को लेकर आज घाटगेट जोन कार्यालय पर पार्षद कुसुम यादव के साथ लोगों ने धरना—प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने निगम प्रशासन पर विकास कार्यों में भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। जोन उपायुक्त के साथ कोई भी कार्मिक नहीं आया तो पार्षद और लोगों ने उपायुक्त की कुर्सी पर ही ज्ञापन चस्पा कर दिया।
नगर निगम हेरिटेज वार्ड 74 की पार्षद कुसुम यादव का कहना है कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पिछले दो माह से उनके वार्ड में पट्टे जारी नहीं किए गए। वहीं मानसून आने वाला है, इसके बाद भी नाले और नालियों की सफाई नहीं हो रही। वार्ड के नाले कचरे से अटे पड़े हैं, लेकिन निगम प्रशासन उनके वार्ड के साथ भेदभाव करते हुए वार्ड की सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। जिसके चलते मजबूरन उन्हें धरना प्रदर्शन करना पड़ा। इस दौरान जोन उपायुक्त भी कार्यालय में नहीं मिले। जोन उपायुक्त के साथ कोई भी कार्मिक नहीं आया तो पार्षद और लोगों ने उपायुक्त की कुर्सी पर ही ज्ञापन चस्पा कर दिया।