19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैरिटेज नगर निगम में 22 मार्च को साधारण सभा, अनुमति के लिए सांसदों को लिखा पत्र

Heritage Nagar Nigam Jaipur : विधायक और पार्षदों के दबाव के बाद नगर निगम हैरिटेज में साधारण सभा बुलाने की कवायद शुरू हो गई। आयुक्त ने बैठक के लिए 22 मार्च की तारीख तय की है।

less than 1 minute read
Google source verification
हैरिटेज नगर निगम में 22 मार्च को साधारण सभा, अनुमति के लिए सांसदों को लिखा पत्र

हैरिटेज नगर निगम में 22 मार्च को साधारण सभा, अनुमति के लिए सांसदों को लिखा पत्र

जयपुर। विधायक और पार्षदों के दबाव के बाद नगर निगम हैरिटेज में साधारण सभा बुलाने की कवायद शुरू हो गई। आयुक्त ने बैठक के लिए 22 मार्च की तारीख तय की है। इस समय विधानसभा सत्र चल रहा है, ऐसे में सभी विधायकों और सांसदों को पत्र लिखकर बैठक करने की अनुमति मांगी गई है।

हैरिटेज नगर निगम में बोर्ड बैठक बुलाने की मांग को लेकर पार्षदों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। इसमें कांग्रेसी पार्षदों के साथ भाजपा पार्षदों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर बोर्ड बैठक बुलाने की मांग का ज्ञापन तैयार किया और उसे महापौर मुनेश गुर्जर और निगम आयुक्त को सौंपा। इस बीच महापौर ने बोर्ड बैठक बुलाने से पहले संचालन समितियों का गठन करने को लेकर सीएम अशोक गहलोत के साथ यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल व चारों विधायकों को पत्र लिखा।

यह भी पढ़े : ये कैसी पाबंदी, बाजार से घर तक खुलेआम पॉलीथिन का उपयोग

ग्रेटर नगर निगम को नहीं मिली अनुमति
हालांकि सांसद रामचरण बोहरा ने संसद का सत्र चलने की वजह से ग्रेटर नगर निगम को बोर्ड बैठक की अनुमति नहीं दी थी, ऐसे में संभावना है कि हैरिटेज को भी सांसदों की तरफ से बोर्ड बैठक की शायद ही अनुमति मिल पाए। वहीं हैरिटेज नगर निगम में केवल एक ही बोर्ड बैठक हो सकी है।