18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईएएस अफसर पहुंचे रैन बसेरे में, बेघर लोगों के साथ किया भोजन, जानें वजह

Night Shelters Jaipur: जयपुर शहर में सर्दी बढ़ने के साथ ही रैन बसेरों में रूकने वालों को अब कंबल भी मिलेंगे। हैरिटेज नगर निगम आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत रात को रैन बसेरों का जायजा लेने पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification
आईएएस अफसर पहुंचे रैन बसेरे में, बेघर लोगों के साथ किया भोजन, जानें वजह

आईएएस अफसर पहुंचे रैन बसेरे में, बेघर लोगों के साथ किया भोजन, जानें वजह

जयपुर। शहर में सर्दी बढ़ने के साथ ही रैन बसेरों में रूकने वालों को अब कंबल भी मिलेंगे। हैरिटेज नगर निगम आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत रात को रैन बसेरों का जायजा लेने पहुंचे। आयुक्त ने रैन बसेरों में कंबल बांटने के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस बीच आयुक्त शेखावत ने रैन बसेरों में लोगों से संवाद किया और उनके साथ भोजन भी किया।

आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने हसनपुरा, खासा कोठी फ्लाईओवर के नीचे और गवर्नमेंट प्रेस के पास संचालित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां ठहरे हुए लोगों से संवाद किया। इस पर लोगों ने सर्दी के इंतजाम करने की बात कही। इस पर आयुक्त ने सर्दी तेज होने पर आवश्यकता अनुसार और अधिक कंबल आदि उपलब्ध करवाने के अफसरों को निर्देश दिए।

समस्याओं की ली जानकारी
आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने रैन बसेरों में साफ-सफाई, बिजली, मोबाईल चार्जिंग पोइन्ट, बिस्तर, गद्दे, पानी व दवाओं की उपलब्धता आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान रैन बसेरों में मौजूद स्टाफ के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली। निगम आयुक्त शेखावत ने रैन बसेरों में बेघर लोगों के साथ भोजन किया, उन्होंने भोजन की गुणवत्ता जांची। हालांकि उन्होंने भोजन, पानी, दवा आदि की व्यवस्था पर संतोष जताया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में अब केन्द्र सरकार की योजनाओं का मिलेगा फायदा, घर के पास देंगे योजनाओं की जानकारी, जानें जयपुर में कहां लगेंगे विशेष शिविर



जरूरतमंद लोगों से पूछे हाल
आयुक्त शेखावत ने रैन बसेरे में रूके जरूरतमंदों से हाल चाल पूछा। उनसे 'किस काम से आये, कब से रूके हैं... जैसे सवाल किए। इसके साथ ही उन्होंने रैन बसेरे में रूके लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। लोगों से भोजन पानी आदि व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग