21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैरिटेज निगम: कोरोनाकाल में घर बैठ ले सकेंगे मीटिंग में हिस्सा, मिले लैपटॉप

हैरिटेज नगर निगम में पार्षदों को मिले लैपटॉप, पांच बीट कर्मचारी भी मिलेंगे। महापौर ने कहा साधारण सभा की बैठक में जो निर्णय लिए थे, उन पर अमल होना शुरू हो गया है।

2 min read
Google source verification
हैरिटेज निगम: कोरोनाकाल में घर बैठ ले सकेंगे मीटिंग में हिस्सा, मिले लैपटॉप

हैरिटेज निगम: कोरोनाकाल में घर बैठ ले सकेंगे मीटिंग में हिस्सा, मिले लैपटॉप

जयपुर। राजधानी के हैरिटेज नगर निगम में आधुनिक हो गए हैं। कोरोनाकाल में नियमित होने वाली बैठक में घर से ही हिस्सा ले सकेंगे। सभी पार्षदों को लैपटॉप दिए गए। पिछले वर्ष फरवरी में हुई साधारण सभा की बैठक में यह निर्णय लिया गया था। मुख्यालय के सभागार में महापौर मुनेश गुर्जर और उप—माहापौर असलम फारूखी ने सभी पार्षदों को लैपटॉप दिए। इसके अलावा नव निर्वाचित पार्षद हिमांशु ढलैत और सुनीता का स्वागत भी किया गया।महापौर ने कहा कि साधारण सभा की बैठक में यह निर्णय लिया गया था। साथ ही सभी पार्षदों को पांच—पांच सफाई कर्मचारियों की बीट उपलब्ध करवा दी जाएंगी।

ग्रेटर में अभी इंतजार
इधर, अभी ग्रेटर नगर निगम के पार्षदों को अभी लैपटॉप का इंतजार है। दो बार टेंडर निकाला जा चुका, लेकिन किसी ने भाग नहीं लिया।


पहले के लैपटॉप स्टोर में बंद
विष्णु लाटा ने महापौर रहते हुए सभी पार्षदों को लैपटॉप दिए थे। उस समय 90 लैपटॉप की खरीद हुई थी। कार्यकाल खत्म होने के बाद करीब 10 लैपटॉप वापस ही नहीं आए। जो लैपटॉप आए, उनको हैरिटेज और ग्रेटर में 40 और 60 के अनुपात में बांट दिया गया। ये लैपटॉप में स्टोर में बंद हैं।

होटल, अस्पताल और स्कूलों की तैयारियों को परखेगा निगम
जयपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण से लोगों को जोड़ने और जागरूक करने के लिए हैरिटेज नगर प्रतियोगिता कराने जा रहा है। 11 और 12 जनवरी को निगम द्वारा गठित की गई ज्यूरी के सदस्य मूल्यांकन करेंगे। 13 जनवरी को परिणाम आएगा।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निगम ने छह श्रेणी बनाई हैं। इसमें सामान्य होटल के अलावा पांच सितारा होटल, रेस्टोरेंट, अस्पताल, स्कूल, सरकारी कार्यालय, मोहल्ला विकास समिति एवं व्यापार मंडल
आयुक्त अवधेश मीणा ने कहा कि स्वच्छता को लेकर जागरूक करने और उनमें एक प्रतिस्पर्धा उत्पन्न करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सभी श्रेणी के प्रतिभोगी उक्त प्रतियोगिता में ऑनलाइन और ऑफलाइन भाग ले सकेंगें। इसके लिए सभी को एक प्रश्नावली उपलब्ध करवाई जाएगी। निगम की ई-मेल आई.डी. या हैरिटेज नगर निगम मुख्यालय में कमरा संख्या 292 में 10 जनवरी तक फॉर्म जमा कर सकते हैं।