
हीरो मोटो कॉर्प शोध-विकास पर निवेश करेगी 10,000 करोड़
जयपुर. देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने शोध-विकास और अन्य कार्यों पर अगले पांच-सात साल में 10,000 करोड़ रुपए निवेश करने की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी एक नया विनिर्माण संयंत्र भी स्थापित करेगी। कूकस स्थित कंपनी के आरएंडडी सेंटर (सीआइटी) में 'विजन 2020 की घोषणा करते हुए हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल ने कहा कि यह साल भविष्य के परिवहन के लिए होगा।
उन्होंने 2030 तक कंपनी को शून्य कार्बन उत्सर्जन वाली कंपनी बनाने का भी लक्ष्य रखा।
नई बाइक लॉन्च
मुंजाल ने कहा कि अगले पांच से सात साल में हम वैकल्पिक परिवहन के लिए शोध और विकास, अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा, नेटवर्क विस्तार और दुनियाभर में ब्रांड पहुंच के लिए करीब 10,000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। सीआइटी में आयोजित कार्यक्रम में नए प्रॉडक्ट्स में हीरो एक्स्ट्रीम 160आर, हीरो पैशन प्रो (64,990 रुपए से शरू) और हीरो ग्लैमर 125सीसी (68,900 रुपए) को लॉन्च किया किया गया।
Published on:
19 Feb 2020 12:43 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
