22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र के तुम्बाड में छिपा है असली खजाना!

एक्टर-प्रोड्यूसर सोहम शाह की फिल्म 'तुम्बाड' 12 अक्टूबर को होगी रिलीज

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Oct 09, 2018

Jaipur

महाराष्ट्र के तुम्बाड में छिपा है असली खजाना!

जयपुर. सोहम शाह अभिनीत फिल्म 'तुम्बाड' एक रहस्यमय खजाने की कहानी है जो महाराष्ट्र के छोटे कस्बे तुम्बाड पर आधारित है। फिल्म बनाने की प्रक्रिया के दौरान लेखक ने स्क्रिप्ट में एक रहस्यमय खजाने का जिक्र किया था। इसके लिए फिल्म की टीम एक ऐसे शहर की तलाश में थी, जहां वाकई में ऐसी घटना घटी हो और इस तलाश में उन्हें महाराष्ट्र के तुम्बाड के बारे में पता लगा।
जब फिल्म के निर्माता शूटिंग के लिए तुम्बाड पहुंचे तो उन्हें वहां के स्थानीय लोगों से पता लगा कि इस जगह वाकई में एक रहस्यमय खजाना छिपा हुआ है। यह बात सुनकर फिल्म की सम्पूर्ण टीम आश्चर्यचकित हो गई थी, लिहाजा फिल्म का टाइटल भी 'तुम्बाड' रखने का निर्णय लिया गया।
रिसर्च और प्री-प्रोडक्शन में लगा काफी टाइम
फिल्म में महाराष्ट्र के स्थानीय छोटे कस्बों की झलक के साथ दर्शकों के जेहन में स्वतंत्रता पूर्व युग की यादें ताजा करने की कोशिश की जाएगी। 'तुम्बाड' में सोहम शाह विंटेज लुक में नजर आएंगे। राजस्थान बेस्ड सोहम शाह फिल्म के एक्टर के साथ ही प्रोड्यूसर भी हैं। सोहम का कहना है, 'फिल्म की पृष्ठभूमि प्री इंडिपेंडेंस एरा की है। लिहाजा ठीक वैसे ही विलेज को ढूंढने के लिए रिसर्च और प्री-प्रोडक्शन में काफी टाइम लगा।' बता दें कि फिल्म 12 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।