17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में गणतंत्र दिवस पर हाईअलर्ट, चप्पे—चप्पे पर पुलिसकर्मी, हो रहीं जांच

गणतंत्र दिवस पर प्रदेशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्थान में गणतंत्र दिवस पर हाईअलर्ट, चप्पे—चप्पे पर पुलिसकर्मी, हो रहीं जांच

राजस्थान में गणतंत्र दिवस पर हाईअलर्ट, चप्पे—चप्पे पर पुलिसकर्मी, हो रहीं जांच

जयपुर। गणतंत्र दिवस पर प्रदेशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह को देखते हुए जयपुर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था में कई आईपीएस और आरपीएस अधिकारियों के साथ ही सहित विभिन्न पुलिसकर्मियों के कंधों पर रहेगा। एडिशनल पुलिस कमिशनर लॉ एण्ड ऑर्डर कैलश चंद्र विश्नोई ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह की सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए है । इसके साथ ही सादा वस्त्रों में इंटेलिजेंस के पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे। गणतंत्र दिवस पर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए स्टेडियम के बाहर और अंदर क्यूआरटी और ईआरटी टीम के कमांडो भी तैनात रहेंगे । आईबी का अलर्ट जारी होने के बाद गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर भी सुरक्षा व्यवस्थाओं को बढ़ा दिया है। इसके साथ ही जयपुर आने वाले तमाम हाईवे पर अलग —अलग स्थानों को चिन्हित कर पुलिस की चेक पोस्ट भी बनाई गई है। वहीं धर्मशालाओं और होटल्स में भी पुलिस का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिसकर्मी वॉच टॉवर और ड्रोन कैमरों के साथ ही शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रख रहे है । किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया है ।