scriptहाईकोर्ट का पोर्टल देश में बने उदाहरण – न्यायाधीश श्रीवास्तव | high coury rti portal | Patrika News

हाईकोर्ट का पोर्टल देश में बने उदाहरण – न्यायाधीश श्रीवास्तव

locationजयपुरPublished: Jun 06, 2023 02:25:59 am

Submitted by:

Shailendra Agarwal

ई-आरटीआई पोर्टल के शुभारम्भ समारोह

e_portal.jpeg
जयपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायाधीश एम.एम. श्रीवास्तव ने कहा कि पोर्टल प्रभावी व जवाबदेह न्याय प्रणाली के लिए एक बड़ा कदम है, इससे हर नागरिक को समय पर और बिना बाधा सूचना मिलना सुनिश्चित हो सकेगा।
न्यायाधीश श्रीवास्तव ने राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की मौजूदगी आयोजितको संबोधित किया। न्यायाधीश श्रीवास्तव ने कहा कि न्यायपालिका चाहती है पारदर्शिता के साथ सबको न्याय सुलभ हो और काम में खुलेपन की संस्कृति विकसित हो। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि न्यायपालिका की ओर से विकसित यह पोर्टल देश की दूसरी संस्थाओं के लिए उदाहरण बनकर सामने आएगा।
पोर्टल से यह होगा लाभ
नागरिक अपने आरटीआई के आवेदन ऑनलाइन पेश कर सकेंगे और शुल्क भी ऑनलाइन जमा हो सकेगा। इस पर आवेदन से संबंधित अपडेट जानकारी एक क्लिक पर मिल सकेगी, वहीं सूचना आवेदक तक पहुंचने में समय भी नहीं लगेगा। पूरी प्रक्रिया डिजिटलाइज्ड होने से कागजी कार्रवाई समाप्त होगी। अब आरटीआई की अपील भी इस पोर्टल के माध्यम से हो सकेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो