5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में टोल टैक्स से 24 KM तक लगेंगे कैमरे, इन जगहों को किया चिह्नित

हाइवे पर उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाकर अभय कमांड एंड पुलिस कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा।

2 min read
Google source verification
rajasthan toll plaza

Rajasthan Highways: अपराधियों पर प्रभावी अंकुश और यातायात नियमों को तोड़कर वाहन दौड़ाने वालों पर पुलिस ने नजर रखने के लिए हाइवे को कैमरों की जद में लाने की कवायद शुरू की है। पहले चरण में जयपुर और जैसलमेर हाइवे पर कई जगह और टोल प्लाजा पर कैमरे लगाकर पुलिस के अभय कमांड सेंटर से जोड़ा जाएगा। इससे बीकानेर में बैठे-बैठे अधिकारी टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों पर नजर रख सकेंगे।

इसके अगले चरणों में बीकानेर रेंज से गुजरने वाले सभी स्टेट और नेशनल हाइवे पर यह व्यवस्था की जाएगी। इसका सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। हाइवे पर ओवर स्पीड और ओवरलोड वाहनों वाहनों पर कार्रवाई के लिए पुलिस के पास इंटरसेप्टर वाहन है। परन्तु यह सीमित संख्या में होने और लम्बे- चौड़े हाइवे पर वाहनों की जांच करना संभव नहीं है।

करेंगे समय-स्पीड की काउंटिंग

हाइवे पर उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाकर अभय कमांड एंड पुलिस कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा। इन कैमरों से वाहनों की स्पीड व समय काउंटिंग की जा सकेगी। मसलन एक टोल से दूसरे टोल के बीच की दूरी और वाहन की स्पीड लिमिट से तय हो जाएगा कि वाहन को पहुंचने में कितना समय लगना चाहिए। तय समय से पहले कोई वाहन पहुंचेगा तो उस पर ओवर स्पीड की कार्रवाई की जा सकेगी। इसी तरह ओवरलोड वाहन ट्रेक हो सकेंगे। साथ ही हाइवे से मादक पदार्थ तस्करी करने वालों पर भी नजर रखी जा सकेगी।

यह ब्लैक स्पॉट चिन्हित

बीकानेर में एक, श्रीगंगानगर में सात, हनुमानगढ़ में पांच और चूरू में एक ब्लैक स्पॉट को चिन्हित है। बीकानेर में जयपुर रोड वैष्णोधाम से खाटू श्याम मंदिर तक, श्रीगंगानगर में अनूपगढ़ के 87 जीबी, एसएफ पुलिया, 6पी, बीबी तिराहा, राजियासर के मोकलसर फांटा, हनुमानगढ़ में भारत माता चौक से जीएम रिपोर्ट सतीपुरा बाइपास, थालड़का बस स्टैंड, भादरा के करनपुरा सिकरोडी मोड एवं चूरू के रतनगढ़ में चिन्हित किया हैं।

यह भी पढे़ं : राजस्थान के ये 3 शहर नहीं बन पाएंगे ‘स्मार्ट सिटी’! केंद्र से नहीं मिलेगा पैसा; उधर, उदयपुर की बल्ले-बल्ले

दो महीने में गई सैकड़ों लोगों की जान

बीते दो माह में बीकानेर रेंज में 295 सड़क हादसों में 195 लोगों की जान चली गई। घायलों की संख्या में कमी जरूर आई लेकिन, मौत का आंकड़ा 17 प्रतिशत बढ़ा है। मौतों को कम करने के लिए पुलिस प्रशासन हाइवे पर सीसीटीवी कैमरों और टोल नाकों की मदद लेगा। अकेले बीकानेर जिले में 78 लोगों की हादसे में जान गई है, वहीं 98 लोग घायल हुए हैं।

टोल नाकों से लेकर 24 किमी. तक कैमरे लगाकर अभय कमांड सेंटर से जोड़ेगे। कैमरों से स्पीड व दूरी में लगे समय के आधार पर ओवर स्पीड वाहनों पर कार्रवाई करेंगे। पहले चरण की शुरुआत बीकानेर से की गई है। इसी साल जयपुर और जैसलमेर हाइवे को कैमरों की जद में लिया जाएगा।- ओमप्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग