28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर के बाहर ही तीन साल का मासूम हुआ हादसे का शिकार, इकलौता बेटा चला गया मौत के आगोश में

खो नागोरियान में इलाके में हुआ हादसा

2 min read
Google source verification
jaipur

घर से बाहर निकलते ही तीन साल का मासूम हुआ तेज रफ्तार का शिकार

देवेन्द्र शर्मा / जयपुर. खो-नागोरियान थाना इलाके में तेज रफ्तार कार की टक्कर से तीन साल के मासूम की मौत हो गई। बच्चा खेलते-खेलते घर से बाहर आ गया था पास की ही एक दुकान पर कुछ लेने जा रहा था। इस दौरान सड़क पार करते हुए टेक्सी नंबर की एक कार ने उसके टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड लिया। आक्रोशित लोगों ने कार चालक की जमकर पिटाई की फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी। जिस कारण बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। तुरंत उसे एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


थानाधिकारी इंद्रराज मारोडिया ने बताया कि हादसा सुबह करीब साढ़े नौ बजे पालडी मीणा में हुआ था। स्थानीय निवासी अबरार हुसैन का बेटा जहन रजा (3) घर के पास में ही दुकान पर जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार कार की टक्कर से वह गंभीर घायल हो गया। कार रुकने के बाद स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने कार जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने दोपहर बाद बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाके परिजनों को सौंप दिया।

इकलौता था बेटा
मृतक जहन माता-पिता के इकलौता बेटा था। हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया। बेटे को घायल देख माता-पिता बिलखते रहे। अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया तो आंखों आंसूं बहने लगे। वहीं उसके चाचा व अन्य रिश्तेदार भी वहीं पर थे, जिस कारण माहौल काफी गमगीन हो गया। परिवार में छोटा सा जहन सभी के दिल का टुकड़ा था। उसकी अकास्मिक मौत ने परिवार को तोड़ कर रख दिया। मृतक का पिता मजदूरी का काम करता था। अपने बच्चे के भविष्य के लिए उसने कई सपने देखे थे। हादसे का पता चलते ही मौके पर मिलने-जुलने वालों की काफी भीड़ लग गई।