
उच्च शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति जल्द
जयपुर.
राजस्थान उच्च शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष पद पर जल्द ही नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए चयन समिति की बैठक हुई। उपाध्यक्ष पद के लिए मिले 20 आवेदनों में से 13 आवेदक ही पात्र मिले हैं। उपाध्यक्ष की नियुक्ति के लिए विश्वविद्यालय कुलपति के समकक्ष योग्यताधारी होना जरूरी है। वहीं, उच्च शिक्षा मंत्री परिषद के अध्यक्ष होते हैं।
उच्च शिक्षा के अधिकारियों के अनुसार, मुख्य तौर पर परिषद रूसा से संबंधित गतिविधियों का संचालन करेगी। इसके साथ ही राज्य की उच्च शिक्षा विभाग की कार्य योजना, बजट तैयार करना, राष्ट्रीय संस्थानों से व्यवहार, उच्च शिक्षा में निवेश की सलाह, रूसा का वित्त प्रबंधन, निगरानी और जांच का दायित्व निभाना है। परिषद में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के अतिरिक्त १७ सदस्य मनोनीत होते हैं।
कॉलेजों को करें सेनिटाइज, लोकल फंड से खरीद
कोरोना महामारी के चलते राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा विवि समेत संघटक कॉलेजों को सेनेटाइज करने के लिए कहा है। इसके लिए उन्हें सेनेटाइजर, सोडियम हाइपोक्लोराइड तथा मास्क आदि की खरीद के निर्देश दिए हैं। इसके लिए कॉलेजों को कमेटी बनानी होगी तथा उक्त सामानों की खरीद लोकल फंड, एसएफएस तथा मैस फंड आदि से करने कहा है।
Published on:
09 Jun 2020 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
