16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडु के बाद राजस्थान में सर्वाधिक सामूहिक आत्महत्याएं

राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो की रिपोर्ट- 2022: राज्य में 5343 लोगों ने किया अपना जीवन समाप्त - प्रदेश में प्रतिदिन 15 लोग कर रहे आत्महत्या- जयपुर, जोधपुर, कोटा में आत्महत्या दर राष्ट्रीय और प्रदेश की दर से अधिक

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Jain

Dec 20, 2023

cm_rajasthan.jpg

राजस्थान में वर्ष 2022 में 5343 व्यक्तियों ने आत्महत्या कर ली। जिनमें 3925 पुरुष और 1418 महिलाएं हैं। यानी प्रदेश में प्रतिदिन 15 लोग आत्महत्या कर रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से हाल ही जारी की गई राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष-2022 में 170924 लोगों ने आत्महत्या की। प्रदेश में सामूहिक आत्महत्या के कुल 20 मामले दर्ज हुए, जिनमें 43 व्यक्तियों की मौत हुई है।

यह आंकड़ा तमिलनाडु के बाद सबसे ज्यादा है। प्रदेश के तीन बड़े शहर जयपुर, जोधपुर और कोटा में आत्महत्या की दर राष्ट्रीय और प्रदेश की आत्महत्या दर से काफी अधिक है।

ये प्रमुख कारण

रिपोर्ट में गरीबी, बेरोजगारी, परीक्षा में फेल होने, मानसिक बीमारियां, नशे की लत, वैवाहिक जीवन में समस्याएं, व्यावसायिक समस्याएं और प्रेम-संबंधों में अनबन आदि आत्महत्या के प्रमुख कारण सामने आए हैं।

वर्ष 2022 में आत्महत्या की दर (प्रति एक लाख जनसंख्या पर)

भारत 12.4 (राष्ट्रीय औसत)

राजस्थान 6.6
जयपुर 17.3
जोधपुर 19.2
कोटा 14.1

आत्महत्या का कारण (वर्ष 2022 में राजस्थान में आत्महत्या के दर्ज मामले)

प्रेम-प्रसंग 529
मानसिक बीमारियां 486
वैवाहिक जीवन में समस्याएं 412
शराब एवं अन्य मादक पदार्थ का सेवन 185
परीक्षा में फेल होना 107
बेरोजगारी 99
गरीबी 70