
Himmat Singh murder case
जयपुर. हिस्ट्रीशीटर हिम्मत सिंह की हत्या गैंगस्टर आनंदपाल ने ही कराई थी। क्योंकि उसने आनंदपाल के मुताबिक बात नहीं मानी और गुर्गों को आनंदपाल के बारे में अपशब्द कह दिए थे। जिसके बाद आनदंपाल ने राजधानी के विद्याधर नगर में पिछले साल 12 मई को चचेरे भाई देवेन्द्रपाल सिंह व नागौर पुलिस की गिरफ्त में आए लक्ष्मण से उसकी हत्या करवा दी। दोनों ने कार में बैठे हिम्मत सिंह पर सरेराह अंधाधुंध फायरिंग की थी। गिरफ्तार महिपाल उर्फ मोंटी व लक्ष्मण ने पूछताछ में यह खुलासा किया है।
एसओजी के आईजी दिनेश एमएन के अनुसार हरमाड़ा में 4, सी-स्कीम में बेशकीमती जमीन पर आनंदपाल कब्जा करना चाहता था। उस जमीन पर हिम्मत की भी नजर थी। आनंदपाल के गुर्गों से हिम्मत की वार्ता भी हुई, जिसमें दोनों पक्षों में तनातनी हो गई। गुर्गों ने आनंदपाल को बताया कि हिम्मत ने उसके लिए अपशब्द कहे हैं। इस पर आनंदपाल ने हिम्मत को 'उड़ाने' को कह दिया था।
उदयवीर से कराई रैकी, फिर मारी गोली
उदयवीर सिंह से हिम्मत की रैकी कराई गई थी। उदयवीर जयपुर में आनंदपाल के परिवार की देखभाल करता था और उसके घर में ही रहता था। लक्ष्मण सिंह की जयपुर में ट्रैवल्स कंपनी है। पूछताछ में लक्ष्मण ने बताया कि देवेन्द्रपाल उसके पास हथियार लेकर आया था और हिम्मत की हत्या करने के लिए साथ चलने को कहा। तब उदयवीर नजदीक से रैकी कर लक्ष्मण व देवेन्द्रपाल को इशारा कर निकल गया था। बाइक से पहुंचे दोनों आरोपितों ने हिम्मत को टारगेट कर अंधाधुंध गोलियां मारी। बाद में गाड़ी में पड़े हिम्मत की मौत सुनिश्ििचत करने के लिए पीठ पर भी गोली मारी और लक्ष्मण के झोटवाड़ा स्थित घर भाग गए थे।
हाथ आए लक्ष्मण को पुलिस ने छोड़ दिया था
विद्याधर नगर थाना पुलिस हिम्मत सिंह के हत्यारों की तलाश करते हुए लक्ष्मण ङ्क्षसह तक पहुंच गई थी। उसे पूछताछ के लिए थाने भी लाई लेकिन लक्ष्मण सिंह पूछताछ में टूटा नहीं। उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला तो उसे छोड़ दिया गया।
आनंदपाल की पुत्री के केयर टेकर पर एफआईआर
दुबई में रह रही आनंदपाल की पुत्री के केयर टेकर नियामत (35) के खिलाफ सोमवार को नागौर जिले के लाडनूं निवासी मनोहर भार्गव ने दुबई में अच्छी नौकरी का झांसा देकर 15 लाख रुपए हड़पने का मामला यहां थाने में दर्ज कराया। पीडि़त का आरोप है कि रुपए वापस मांगे तो नियामत ने आनंदपाल का साथी होने का हवाला देकर धमकाया।
Published on:
08 Aug 2016 10:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
