
village was not settled and Mangte begger come first
जयपुर।
उत्तर प्रदेश में मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाजपा का प्रचार करने के बाद आए परिणाम से उत्साहित भाजपा ने अब राजस्थान में भी २०० मोटरसाइकिलें बांटने का निर्णय किया है। यह मोटरसाइकिलें विस्तारकों को दी जाएगी, जो प्रत्येक विधानसभा के लिए नियुक्त किए गए हैं। इन विस्तारकों को एक-एक मोटरसाइकिल और आठ हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसी मोटरसाइकिल पर घूम-घूम कर यह विस्तारक भाजपा के लिए काम करेंगे।
विस्तारकों को यह मोटरसाइकिलें बहुत पहले ही मिलनी थी, लेकिन एेसा नहीं हो सका। इस बात से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश नेतृत्व से नाराजगी भी जाहिर की थी। उन्होंने निर्देश दिए थे कि विस्तारकों को जल्द से जल्द मोटरसाइकिलें दी जाए। बताया जा रहा है कि इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन मोटरसाइकिलों की खरीद में करीब एक करोड़ रुपए खर्च हो सकते हैं। इसी तरह हर माह विस्तारकों को आठ हजार रुपए मोटरसाइकिल खर्च के रूप में भी दिए जाएंगे। एेसे में करीब १६ लाख रुपए हर माह का खर्चा इन विस्तारकों पर किया जाएगा।
ये काम कर रहे हैं विस्तारक
भाजपा ने अब तक करीब १९० विधानसभाओं के लिए विस्तारक बना दिए हैं। एक विस्तारक को एक विधानसभा का जिम्मा दिया गया है। यह विस्तारक हर माह दस से पन्द्रह दिन लोकसभा चुनाव तक अपने प्रभार वाली विधानसभा में रहेंगे। ये विस्तारक विधानसभा में संगठन की स्थिति को मजबूत करने, पुराने कार्यकर्ताओं से सम्पर्क करने और वर्तमान स्थिति का आकलन करने का काम करके उसकी रिपोर्ट बना कर प्रदेश नेतृत्व को दे रहे हैं।
यूपी में सफल हुआ था प्रयोग
उत्तर प्रदेश में भी भाजपा ने ४०३ विधानसभाओं के लिए इतनी ही मोटरसाइकिलें खरीदी थी। इन पर जीपीएस ट्रेकर भी लगाए गए थे। प्रतिदिन यह मोटरसाइकिलें विधानसभा क्षेत्र में घूमती थीं। यह मोटरसाइकिलें भाजपा कार्यकर्ताओं को दी गई थी। यह भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा में भाजपा का प्रचार करते, लोगों से मिलते और इसकी दिनभर की रिपोर्ट बनाकर भाजपा के नेतृत्व को भेजते थे। इस प्रयोग से भाजपा उत्तर प्रदेश में प्रत्येक विधानसभा में अंतिम छोर तक बैठे वोटर के पास पहुंच चुकी थी।
Published on:
25 Jul 2018 06:04 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
