जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने देशी कट्टा लेकर घूम रहे थाने के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से देशी कट्टा बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी सांगानेर और जवाहर सर्कल थाने में दर्ज मामलों में भी फरार चल रहा था। इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल दशरथ और कांस्टेबल ओमप्रकाश डोबर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। अभियान के तहत एसीपी विनोद कुमार शर्मा, थानाप्रभारी मदनलाल कडवासरा के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। टीम ने बदमाशों को पकड़ने के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला और अपने मुखबिर तैनात किए। पुलिस ने मंगलवार को सूचना मिलने के बाद अपराधी देशवाली मोहल्ला फागी हाल सांगानेर मालपुरा निवासी मोहम्मद इमरान उर्फ ईल्लू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से देशी कट्टा बरामद किया है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि उसने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया और वह देशी कट्टा कहां से लेकर आया था। पुलिस का मानना है कि आरोपी जवाहर सर्कल और सांगानेर थाना इलाके से फरार चल रहा है।