
pic
Gang war in Rajasthan: दौसा जिले में स्थित मीणा हाईकोर्ट में आज आदिवासी समाज का बड़ा आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन में शामिल होने वाले मुख्य लोगों में सांसद किरोड़ी लाल मीणा समेत अन्य कई गणमान्य लोग शामिल हैं। लेकिन इस आयोजन से पहले दौसा जिले में हुई गैंगवार ने पुलिस के पसीने छुड़ा दिए हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए ऐडी से चोटी तक का जोर लगा दिया है। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। दौसा जिले की मेंहदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल बालाली थाने के एचएस निरंजन मीणा की हत्या कर दी गई। निरंजन मीणा उर्फ घंडा अचेत हालात में मीन भगवान मंदिर के सामने मिला था। वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने मंगलवार देर रात इस बारे में पुलिस को सूचना दी तो पुलिस एक्टिव हुई। मौके पर पहुंचकर पहले तो पुलिस को लगा कि यह हादसा हो सकता है, बाद में जब युवक चेहरा साफ किया गया तो पता चला कि वह थाने का एचएस निरंजन मीणा है। पुलिस ने तुरंत उसे नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद उसकी जान चली गई।
पुलिस ने बताया कि निरंजन का सीताराम और यादराम बैरवा उर्फ रंगा से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। कल दोपहर ही निरंजन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला था जिसमें वह कार में बैठा दिखाई दे रहा था। उसके पास एक रिवाल्वर और एक देसी कट्टा था। वह किसी सीताराम मीणा को धमका रहा था कि सोशल मीडिया पर आकर माफी मांग ले नहीं तो तेरे या तेरे बाप में बंदूक खाली कर दूंगा....। पुलिस का मानना है कि इन दोनो ने ही निरंजन को बुरी तरह से पीटा, जिससे उसकी जान चली गई।
दो अगस्त को निरंजन ने सीताराम और यादराम पर किया था हमला, कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा था....
इससे पहले 2 अगस्त को भी निरंजन की सीताराम से कहासुनी हुई थी। जिसके बाद रात 10 बजे कस्बे की तायल धर्मशाला के पास बैठे सीताराम और यादाराम पर बाइक पर सवार होकर आए निरंजन ने 7 - 8 लोगों के साथ हमला कर दिया था। इस मामले में सीताराम ने थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि किसी तरह उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। इसका भी एक वीडियो सामने आया है। पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर निरंजन पर विभिन्न थानों में 24 से ज्यादा मामले दर्ज है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। सीताराम और यादराम भी अपराधिक प्रवृति के बताए जा रहे हैं।
Published on:
09 Aug 2023 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
