जयपुर के करधनी थाना इलाके में बाइक सवार ने पदैल जा रहा अधेड़ को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि गुरूवार रात झोटवाडा निवासी किशोर सिंह पैदल अपने घर जा रहा था। इसी दौरान किसी बाइक सवार ने उन्हे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल भिजवाया।
जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक पोस्टमार्टम करवा शव उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया । पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।