जयपुर जापानी टू-व्हीलर कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने राजस्थान में 100-110 सीसी के कम्यूटर सेगमेंट में ऑल न्यू शाइन 100 बाइक लॉन्च की है। एचएमएसआई के डायरेक्टर (सेल्स एवं मार्केटिंग) योगेश माथुर ने कहा राजस्थान हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है। इस सेगमेंट की बाइक राजस्थान समेत भारत में सबसे ज्यादा बिकती है। माथुर ने बताया कि कंपनी ने 12 पेटेंट एप्लिकेशंस के साथ शाइन 100 को डवलप किया है। इसमें 100 सीसी ओबीडी2 के अनुकूल पीजीएम- एफआई इंजन है। होंडा शाइन 100 को 5 कलर ऑप्शन में पेश किया है। इसका व्हीलबेस 1245एमएम और ग्राउंड क्लीयरेंस 168एमएम है। जो इसे तेज स्पीड और ऊबड़- खाबड़ सड़कों पर स्थिरता से चलने के काबिल बनाती है।