22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holi 2023: गुलाबीनगर में धुलंडी का धमाल

रंगों में सराबोर नजर आ रहा है शहरलोग एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर दे रहे हैं बधाई

less than 1 minute read
Google source verification
hili_1.jpg

जयपुर . गुलाबीनगर जयपुर धुलंडी पर रंगों से सराबोर नजर आ रहा है। लोग एक-दूसरे के रंग-गुलाल लगाकर पर्व की बधाई दे रहे हैं। उधर बच्चों में त्योहार का उल्लास दिखाई दे रहा है। बच्चे पिचकारी से एक दूसरे पर रंगीन पानी की बौंछार कर रहे हैं। दिनभर होली खेलने का क्रम चलेगा।
शहर आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में भी ठाकुर जी के समक्ष गुलाल, पिचकारी की झांकी सजाई गई। मंदिर में आने वाले भक्तों ने एक—दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली। पूरा मंदिर रंगों से सराबोर नजर आया। अन्य मंदिरों में भी ठाकुरजी औऱ राधा रानी के चेहरे, चरणों पर रंग बिरंगी गुलाल अर्पित की गई है। उन्हें ठंडाई का भोग लगाया गया।
गलताजी सहित अन्य मंदिरों में भी विशेष झांकियां सजाई गई। पानों का दरीबा स्थित सरस निकुंज में महंत अलबेली माधुरी शरण के सान्निध्य में शाम को फूल डोल महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान ठंडे व्यंजनों का भोग लगाकर पूरे परिसर को फूलों से सुसज्जित किया जाएगा। इससे पहले पूरा दिन धुलंडी उत्सव होगा। ठाकुरजी को गुलाल अर्पित की जाएगी।