scriptकलाकारों ने ठाकुरजी के समक्ष बिखेरे फाग के रंग | holi 2024 Three-day Phagotsav begins in Govinddevji temple jaipur rajasthan | Patrika News
जयपुर

कलाकारों ने ठाकुरजी के समक्ष बिखेरे फाग के रंग

Holi 2024 : गोविंददेवजी मंदिर में रविवार से महंत अंजन गोस्वामी के सान्निध्य में तीन दिवसीय फागोत्सव (होलिकोत्सव) की शुरुआत हुई।

जयपुरMar 18, 2024 / 01:39 pm

Supriya Rani

holi.jpg

जयपुर. गोविंददेवजी मंदिर में रविवार से महंत अंजन गोस्वामी के सान्निध्य में तीन दिवसीय फागोत्सव (होलिकोत्सव) की शुरुआत हुई। इस दौरान कलाकारों ने ठाकुरजी के समक्ष फाग के रंग बिखेरे व नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। इससे पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंदिर में विधिवत पूजा और आरती की। साथ ही प्रदेशवासियों की संपन्नता की कामना की।

 

मंदिर प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि गायक पं. जगदीश शर्मा ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। कुंज बिहारी जाजू ने सांवरिया आपां होली खेलां जी…, अंकिता माहेश्वरी व शिवि चटर्जी ने ‘मेरी चूनर में लग गयो दाग री…’, राहुल वालिया ने ‘कान्हा खेलो कहां ऐसी होरी…’ भजनों की प्रस्तुति दी। डॉ. गौरव जैन, दीपशिखा जैन व डॉ. विजेन्द्र गौतम ने भी भक्ति गीत पेश किए। डॉ. शशि सांखला और हिमा गोयल ने कथक नृत्य की प्रस्तुति दी। राजेन्द्र राव ने ‘रंग मत डारे रे सांवरिया…’ व ‘आज बिरज में होरी रे रसिया…’ सहित होली के अन्य गीत पेश किए। अंजू माथुर ने राजस्थानी गीत पर नृत्य किया।

पद्मश्री गुलाबो तथा उनकी टीम के कलाकारों ने भवई तथा कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति से फाग महोत्सव को परवान चढ़ाया।

Govinddevji Temple Jaipur : कथक केंद्र की नृत्य निर्देशक रेखा ठाकर ने ठुमरी होरी खेलत नंदलाल पर कथक नृत्य की प्रस्तुति दी। वर्तिका तिवारी ने गुइयां ठुमरी, अदिति सोमानी ने कथक नृत्य प्रस्तुत किया। हेमंत डांगी और उनकी धर्मप%ी नन्दिनी ने भजन प्रस्तुत किया। पं. आलोक भट्ट ने ठुमरी फगवा ब्रज देखन को चलो री…, दिल्ली से आए कथक नृत्य गुरु हरीश गंगानी, मनीषा गुलियानी ने कथक नृत्य प्रस्तुति किया।पद्मश्री गुलाबो तथा उनके दल के कलाकारों ने भवई तथा कालबेलिया नृत्य द्वारा फाग महोत्सव को परवान चढाया । कार्य₹म का संचालन संजय रायजादा व मंजू शर्मा द्वारा किया गया

प्रथम दिवस की समापन प्रस्तुति के रूप में नृत्य गुरु पं0अविनाश शर्मा और उनके डेढ़ दर्जन शिष्यो द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी गई। कार्य₹म संयोजक गौरव धामानी ने बताया कि सोमवार को जगदीश जी शर्मा, आलोक भट्ट, मोहन बालोदिया कुंज बिहारी जाजू, कमल कान्त कौशिक परबीन मिर्जा,समता जैन, इश्वर दत्त माथुर, उल्लहास पुरोहीत गायन में हाजिरी लगाएंगे। अविनाश शर्मा, संगीता मित्तल, श्रुती मिश्रा , स्वाति गर्ग,मुंगा राम, कुन्दन, माधुरी ,रेखा सैनी, सोहन तंवर, वीना अनुपम अंकित पारीक,ऋचा गुप्ता , धनश्याम गंगानी नृत्य की छटा बिखेरेंगे।

Hindi News/ Jaipur / कलाकारों ने ठाकुरजी के समक्ष बिखेरे फाग के रंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो