23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फसली उत्सव के रूप में मनाया जाती होली

फसली उत्सव के रूप में मनाया जाती होलीआवली एकादशी से होती है शुरुआत

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 09, 2020

फसली उत्सव के रूप में मनाया जाती होली

फसली उत्सव के रूप में मनाया जाती होली

प्रतापगढ़ जिले के आदिवासी अंचल में होली का त्यौहार एक फसली उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इसकी शुरुआत आवली एकादशी से होती है। आवली एकादशी के दिन बेटे और बेटियां पूरा दिन व्रत करते हैं। शाम पांच बजे के समय नदी के पानी में आवले का झाड़ लगाकर उसके चारों और चक्कर लगाते हुए गेहूं, मक्का, धान,जौ आदि अनाज को उस झाड़ पर अर्पण किया जाता है और व्रत खोला जाता है। उस दिन से आदिवासी अचंल में फसली त्योहार होली की शुरुआत हो जाती है,जो दस दिनों तक चलती है। खास कर इस क्षेत्र में होली की धूम धुलंडी से शुरू होती है। जिसमें मुख्य रूप से गैर खेली जाती है। धुलंडी के एक दिन पहले होली जलाई जाती है वहां पूरा गांव एकत्रित होता है और एक दूसरे के गले मिलकर एक दूसरे का अभिवादन करते है। फिर होली के चारोंं ओर गैर खेली जाती है। उसके बाद पूरी गैर गांव में घूमती है। गांव में एेसे घर जहां नई शादी होती है या पहला बच्चा होता है उसके घर गैर खेली जाती है। यदि गांव में किसी के घर मौत हो जाती है तो पूरी गैर पांच मिनट का मौन रखकर मरने वाले व्यक्ति की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण करता है। इस दिन आदिवासी समुदाय के लोग पेड़ों की परिक्रमा कर के पेड़ों की सुरक्षा का भी संकल्प भी लेते हैं।