11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरोपी के बाद कॉन्स्टेबल मिला पॉजिटिव, सीआइडी टीम को भेजा होम क्वॉरंटीन

-किशनगढ़ में मादक पदार्थ तस्करों पर कार्रवाई करने गए थे-टीम के मुखिया सहित तीन नेगेटिव, एक पॉजिटिव, चार की रिपोर्ट आना बाकी

less than 1 minute read
Google source verification
Coronavirus: जूनागढ़ के ग्राम्य इलाके में एक ही परिवार के तीन सहित 4 पॉजिटिव मामले

Coronavirus: जूनागढ़ के ग्राम्य इलाके में एक ही परिवार के तीन सहित 4 पॉजिटिव मामले

जयपुर.
किशनगढ़ में गत सप्ताह मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने गई क्राइम ब्रांच की टीम कोरोना की चपेट में आ गई। गिरफ्तार एक आरोपी के पॉजिविट आने के बाद पूरी टीम की कोरोना जांच की गई, जिसमें एक कांस्टेबल पॉजिटिव आया है। अभी चार पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट आना बाकी है। वहीं इस टीम के सम्पर्क में आए अन्य अधिकारी भी अपने स्तर पर जांच करवा रहे हैं।

पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच ने छह जून को किशनगढ़ में अफीम, डोडा-पोस्त से भरा ट्रक पकड़ा था। पुलिस ने चार आरोपी भी गिरफ्तार किए थे। उन्हें जेल भेजने से पहले कोरोना जांच कराई गई। इनकी जांच रिपोर्ट सोमवार को आई, जिसमें एक आरोपी पॉजिटिव पाया गया। तत्काल मेडिकल टीम ने पुलिस की क्राइम ब्रांच को सूचना दी। सूचना मिलने पर पूरी टीम होम क्वॉरंटीन हो गई तथा सोमवार को ही पूरी टीम की जांच कराई गई। टीम के मुखिया सहित चार की जांच रिपोर्ट बुधवार को आई। इसमें टीम मुखिया सहित तीन की रिपोर्ट नेगेटिव तथा टीम में शामिल चालक पॉजिटिव पाया गया। अभी चार सदस्यों की रिपोर्ट आना बाकी है।
अधिकारी ने भी कराई जांच

टीम में शामिल चालक मुख्यालय के ही एक अधिकारी के पास तैनात हैं। यह सूचना मिलने पर अधिकारी ने भी खुद को होम क्वॉरंटीन कर जांच कराई, जिसकी बुधवार को नेगेटिव रिपोर्ट आई।
बिना मास्क थे चारों आरोपी

तस्करी के आरोप में पकड़े गए चारों आरोपी बेंगलूरु से आए थे। चारों ने ही कोरोना से बचाव के लिए कोई उपाय नहीं कर रखा था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने ही उन्हें मास्क पहनाया था। उन्हें पकडऩे और उसके बाद की कार्रवाई के दौरान ही पुलिसकर्मी उनके सम्पर्क में आए थे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग