
Clean India Mission
स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर में ओडीएफ एवं स्वच्छता का ढिढ़ोरा पीटने की दूसरी तस्वीर यह है कि नगरीय क्षेत्र में जनगणना पर आधारित 29 हजार 425 शौचालय बनाने तथा
अस्वच्छकारी शौचालय को स्वच्छकारी शौचालय में परिवर्तित करने का लक्ष्य रखा गया था। इसमें नौ हजार 389 शौचालयों का सीवरेज कनेक्शन का लक्ष्य दिया गया था।
शौचालय विहीन आवेदनों में से प्रथम किश्त एक हजार 384 आवेदकों को दी गई। इसमें से मात्र 833 शौचालय निर्मित किए गए हैं। शेष के लिए डबलपिट के निर्माण के लिए टेण्डर जारी किए हुए हैं।
कमोबेश यही स्थिति स्वच्छता को लेकर अन्य लक्ष्यों की है। शहर में जनभागीदारी से दस सार्वजनिक शौचालय बनाने का लक्ष्य दिया गया। इसमें से छह शौचालय कहां बनेंगे।
इसका स्थान ही तय नहीं हो पाया है। चार शौचालयों के स्थानों का चिन्हीकरण किया गया है। इसमें से जूनागढ़ पाॄकग के पास पुराने बने शौचालय को ही शामिल कर रिनोवेशन की स्वीकृति दी गई है।
शेष तीन उरमूल सर्किल, राजीव गांधी मार्ग, कोटगेट के पास निर्माण के लिए कार्यादेश दिए गए हैं। इस तरह पांच स्वीकृत सामुदायिक शौचालय में से चार का चिन्हीकरण किया गया है।
यह चार स्थल निजी बस स्टैण्ड श्रीगंगानगर रोड, मेडिकल कॉलेज के पीछे शनिश्चर मंदिर, रेगरान बस्ती नोखा रोड, नायक बस्ती सैटेलाइट अस्पताल के पास प्रस्तावित किया गया है।
Published on:
06 Dec 2016 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
