
बीमार गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को बुलाया आधी रात अस्पताल, कहा वक्त कम है और फिर करने लगे ये काम
जयपुर
फोन पर बातचीत के दौरान एक युवती ने युवक से प्रेम की पींगे बढ़ाई। बातों ही बातों में उसके बारे में जानकारी जुटाई और फिर मिलने के लिए बुला लिया। दोनो में मिलने का दिन तय हुआ और उसके बाद प्रेमी मिलने पहुंचा। प्रेमिका इंतजार में बैठी थी। जैसे ही प्रेमी आया तो प्रेमिका ने अपने साथियों के साथ उसे बुरी तरह पीटा।उसके सोने के कुंडल, कैश आैर कार लूटकर प्रेमिका फरार हो गई। हांलाकि पुलिस ने तीन दिन की कार्रवाई के बाद प्रेमिका और उसकी लुटेरी टीम को दबोच भी लिया है और कार भी बरामद कर ली है। घटना राजस्थान के जालोर की है।
गुजरात से मिलने आया था प्रेमी
जालोर की सरवाना पुलिस ने बताया कि तीन दिन पहले गुजरात के जडियाली निवासी कृष्ण कुमार भाई जालोर आया था। वह अपनी प्रेमिका कमला उर्फ ऐलसी से मिलने आया था। कमला ने उसे गोलासन के पास स्थित हनुमान मंदिर पर बुलाया और उसके बाद उसकी कार में बैठकर सांचोर जाने वाले रास्ते पर चल पड़ी। दोनो ने कुछ बातें की इसी दौरान सुनसान जगह पर चार लोगों ने गाड़ी रुकवाई। चारों ने कृष्ण कुमार को पीटा और उसकी कार छीन ली।
प्रेमिका ने निकाला पर्स, फोन और सोने के कुंडल
उसका मोबाइल फोन, कानों में पहने सोने के कुंडल और पर्स निकालने का काम प्रेमिका कमला ने किया। उसके बाद उसे जंगल में छोड़कर सभी फरार हो गए। बाद में कृष्ण कुमार पुलिस के पास पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने हुलिए के आधार पर महिला की तलाश शुरु की तो दो दिन के भीतर ही महिला को उसके चार साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पांचो लोग कार बेचने की फिराक में घुम रहे थे। पुलिस पांचों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में सामने आया है कि महिला शादीशुदा है और पहले भी इस तरह से फोन पर लोगों को फंसाकर शिकार बना चुकी है।
Published on:
02 Jul 2018 12:28 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
