15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘आरटीयू पूर्णिमा हैकथॉन 2021’ के विजेताओं को किया सम्मानित

'आरटीयू पूर्णिमा हैकथॉन 2021' के विजेताओं को किया सम्मानित

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 24, 2021

'आरटीयू पूर्णिमा हैकथॉन 2021' के विजेताओं को किया सम्मानित

'आरटीयू पूर्णिमा हैकथॉन 2021' के विजेताओं को किया सम्मानित



जयपुर 24 मार्च।
राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी और पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की ओर से आयोजित दो दिवसीय आरटीयू पूर्णिमा हैकथॉन 2021 का बुधवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। टेक्युप थर्ड प्रायोजित यह हैकथॉन 'ऑल ऑफ इंजीनियर्स इन इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजिकल एडवांस्मेंट्स फॉर विलेज अपलिफ्टमेंट' विषय पर आयोजित किया गया। डिजिटल इंडिया, नई दिल्ली के डिजिटल एंड बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन के प्रमुख यशपाल सोनी समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे। जेएसपीएम जयवांत्रो सावंत कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पुणे की टीम के समाधान एग्रीकल्चर एंड रूरल डवलपमेंट एनआईटी सिल्चर के स्मार्ट व्हीकल्स और जीडी गोएनका यूनिवर्सिटी के डिजिटल लिटरेसी को प्रथम विजेता घोषित किया गया। पूर्णिमा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के डिजिटल लिटरेसी, साईराम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एग्रीकल्चर एंड रूरल डवलपमेंट और वेल टेक रंगराजन डॉ. सगुंथला आर एंड डी इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के स्मार्ट कम्यूनिकेशन को द्वितीय विजेता का पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के हैल्थकेयर व मेजबान पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सॉल्यूशन क्वॉलिटी एजुकेशन इन रूरल एंड सेमी अर्बन एरिया इन टाइम्स ऑफ पेंडेमिक को तृतीय विजेता का पुरस्कार मिला।
हैकथॉन में देशभर के कॉलेजों व यूनिवर्सिटीज की कुल 108 टीमें शामिल हुईं। जिन्होंने अपने इनोवेटिव आइडियाज व इंजीनियरिंग एडवांस्मेंट्स के जरिए हैकथॉन के विषय से संबंधित समाधान विकसित किए। इसके तहत क्वॉलिटी एजुकेशन, वेस्ट मैनेजमेंट, रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेज, स्मार्ट कम्यूनिकेशन, स्मार्ट व्हीकल्स, स्वच्छ जल, कृषि, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य एवं डिजिटल साक्षरता पर विशेष जोर दिया गया। हैकथॉन के तहत इंफोसिस की बिहेवियरल ट्रेनर हिना आजाद द्वारा 'क्रिएटिव कॉन्फिडेंसÓ विषय पर और स्टार्टअप ओएसिस के असिस्टेंट मैनेजर अभिषेक गुप्ता ने 'हाउ टू वेलिडेट ए स्टार्टअप आइडियाÓ विषय पर सेशन भी लिए।