7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीषण सड़क हादसा… पिकअप भिड़ी, आग से जिंदा जला चालक

अलीगढ़(टोंक). कस्बे के समीप टोंक-सवाईमाधोपुर हाईवे पर चापोला बालाजी मंदिर के पास बुधवार को दो पिकअप में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। इसमें एक पिकअप में चालक फंस गया और भीषण आग की चपेट में आने से उसकी जलने से मौत हो गई। दूसरी पिकअप का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे राहगीरों […]

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Mahesh Jain

Jun 04, 2025

दूसरा चालक हुआ घायल, दमकल से पाया आग पर काबू मृतक चालक अलवर जिले का, दूसरा घायल दौसा का

अलीगढ़. कस्बे के समीप दुर्घटना के बाद पिकअप में लगी आग।

अलीगढ़(टोंक). कस्बे के समीप टोंक-सवाईमाधोपुर हाईवे पर चापोला बालाजी मंदिर के पास बुधवार को दो पिकअप में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। इसमें एक पिकअप में चालक फंस गया और भीषण आग की चपेट में आने से उसकी जलने से मौत हो गई। दूसरी पिकअप का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे राहगीरों की सहायता से एम्बुलेंस से अलीगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर हालत के चलते सवाईमाधोपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना की सूचना लोगों ने अलीगढ़ पुलिस को दी। सूचना पर अलीगढ़ पुलिस थाना प्रभारी पवन कुमार चौधरी जाप्ते के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक पिकअप चालक व घायल की शिनाख्त के लिए परिजनों को सूचना दी।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक पिकअप चालक न्यनाथ कर्मजीत (28) पुत्र जसवंत सिंह निवासी नोगांव पुलिस थाना रामगढ़ जिला अलवर है। दूसरा पिकअप चालक घायल अनिल कुमार (22) पुत्र विनोद कुमार निवासी डिडवाना पुलिस थाना लालसोट जिला दौसा है। दो पिकअप में से एक कार डाक पार्सल व दूसरी खाली थी। जिस पिकअप में आग लगी थी, उसमें सीएनजी लगी हुई थी। वह सवाई माधोपुर से टोंक की ओर जा रहा था। पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। तब तक पिकअप चालक की मौत हो चुकी थी।

आवागमन हो गया ठप

पिकअप की आमने-सामने हुई टक्कर के बाद दोनों तरफ वाहनों का आवागमन कुछ देर के लिए ठप हो गया। पुलिस ने वाहनों को एक साइड में निकालकर आवागमन को सुचारू करवाया। पुलिस ने जेसीबी व क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को रोड से एक साइड हटवाया।

गैस कटर से काटा गेट

आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने पिकअप के गेट को गैस कटर के माध्यम से काटा। इसके बाद पिकअप चालक के शव को बाहर निकालकर अलीगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग