24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में भीषण हादसा, ट्रेलर की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे; चार की दर्दनाक मौत

राजस्थान के जयपुर में आज सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। जहां चंदवाजी थाना इलाके में सेवड माता मंदिर के पास ईको कार और ट्रेलर में हुई भिड़ंत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur_car_accident.jpg

राजस्थान के जयपुर में आज सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। जहां चंदवाजी थाना इलाके में सेवड माता मंदिर के पास ईको कार और ट्रेलर में हुई भिड़ंत हो गई। इस भयंकर सड़क हादसे में शाहपुरा निवासी तीन महिलाओं सहित चार जनों की मौत हो गई। साथ ही तीन घायल हुए है। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस की ओर से मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


बताया जा रहा है कि जयपुर के चंदवाजी में जयपुर-अजमेर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इको कार और ट्रेलर में भयंकर टक्कर में तीन महिलाओं सहित चार जनों की मौत और तीन घायल हो गए है। सभी मृतक शाहपुरा के बताए जा रहे हैं। घायलों को निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़े : गहलोत सरकार में रहे इस मंत्री पर लगा करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप, अब ED ने भेजा बुलावा

जयपुर के चंदवाजी थाना इलाके के हाइवे स्थित सेवड़ माता मंदिर बिलपुर के पास घटित हुए इस हादसे में शाहपुरा निवासी पवन बुनकर, संजना देवी बुनकर, नीमकाथाना निवासी मोनिका व कपूरी देवी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग बुटाटी धाम में दर्शन कर शाहपुरा लौट रहे थे। सूचना पर चंदवाजी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से हटाया।

यह भी पढ़े : राजस्थान में लोकसभा चुनाव के इर्द-गिर्द स्कूल, यूनिवर्सिटी और जेईई की परीक्षाएं, क्या होगा बदलाव?